Tonk News: जयपुर-कोटा मार्ग पर प्रदेश उपाध्यक्ष छगन का स्वागत, भाजपा संगठन को लेकर कह दी बड़ी बात

भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश उपाध्यक्ष छगन माहुर का जयपुर से कोटा जाते समय टोंक जिले में स्वागत किया गया। भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्रवीर सिंह चौहान के नेतृत्व में शीतल होटल पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने माला, दुपट्टा और साफा पहनाकर उनका अभिनंदन किया। नए दायित्व पर पहली टोंक यात्रा इस अवसर पर छगन माहुर ने कहा कि नियुक्ति के बाद यह उनकी पहली टोंक यात्रा है। पार्टी ने जो नया दायित्व सौंपा है, उसे वे पूरी निष्ठा और लगन से निभाएंगे तथा नेतृत्व और कार्यकर्ताओं के बीच मजबूत सेतु बनकर कार्य करेंगे। जनकल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाने पर जोर प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि केंद्र और राज्य की डबल इंजन सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं आमजन तक पहुंचें। कार्यकर्ताओं को सक्रिय कर इन योजनाओं का अधिकतम लाभ जनता तक पहुंचाना उनका प्रमुख लक्ष्य होगा। यह भी पढ़ें-आसाराम केस:SC ने पीड़िता की याचिका की खारिज, जमानत नहीं होगी रद्द, हाईकोर्ट तीन माह में निपटाए लंबित अपील संगठनात्मक अनुशासन और कार्यकर्ता की भूमिका छगन माहुर ने कहा कि भाजपा एक ऐसा संगठन है, जिसमें कार्यकर्ता सत्ता में हो या विपक्ष में, जनता की सेवा में निरंतर तत्पर रहता है। संगठन यह तय करता है कि किस कार्यकर्ता को कौन-सी जिम्मेदारी मिलेगी और निरंतर मेहनत करने वाले कार्यकर्ताओं पर सबकी नजर रहती है। वरिष्ठ नेताओं और पदाधिकारियों की मौजूदगी कार्यक्रम में पूर्व जिलाध्यक्ष गणेश माहुर, जिला महामंत्री प्रभु बाडोलिया, जिला मंत्री बीना छामुनिया, हरिराम यादव, प्रवक्ता विजय मालवानी, मीडिया प्रभारी कमलेश यादव, हेमंत सैनी, सोशल मीडिया प्रभारी गणेश सैनी, आईटी संयोजक लोकेश गुप्ता सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 08, 2025, 18:25 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Tonk News: जयपुर-कोटा मार्ग पर प्रदेश उपाध्यक्ष छगन का स्वागत, भाजपा संगठन को लेकर कह दी बड़ी बात #CityStates #Rajasthan #Tonk #SubahSamachar