Rajasthan: रिजॉर्ट में तहसीलदार प्रांजल के लिए रखी गई पार्टी, कांग्रेस विधायक ने गाया-किसका है तुमको इंतजार...
राजस्थान के टोंक जिले की निवाई विधानसभा सीट से विधायक प्रशांत बैरवा ने एक पार्टी में गाना गया। जिसके अब खूब चर्चा हो रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार निवाई की तहसीलदार प्रांजल कंवर का हाल ही में तबादला हो गया है। उनकी विदाई को लेकर एक रिजॉर्ट में पार्टी रखी गई थी। जिसमें विधायक प्रशांत बैरवा और प्रांजल कंवर ने मंच से गाने गाए। दोनों की जुगलबंदी पर वहां मौजूद लोगों ने खूब तालियां बजाईं। बैरवा और कंवर ने मंच से 'आते जाते हंसते गाते और किसका है तुमको इंतजार जैसे गाने गाकर पार्टी का आनंद दोगुना कर दिया। सीएम अशोक गहलोत गुट के विधायकों में से एक प्रशांत बैरवा अक्सर गाना गाते रहते हैं। वहीं तहसीलदार प्रांजल कंवर को भी ट्रेक सिंगिंग का शौक है। कई मौकों पर उन्हें कर्मचारियों के साथ गाना गाते देखा गया है। निवाई तहसीलदार बनने के बाद प्रांजल कंवर ने पहली बार ही गाना गया। प्रांजल कंवर निवाई तहसीलदार के रूप में यहां करीब तीन साल से पदस्थ थी। इस दौरान वह कई बार विवादों में घिरीं। राजस्व मामलों को लेकर उन पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप भी लगे थे। करीब एक साल पहले जिला कलेक्टर चिंमयी गोपाल ने उनके भ्रष्टाचार को लेकर पूर्व राजस्व मंडल के चेयरमैन को पत्र भी लिखा था। हालांकि, प्रांजल कंवर पर किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 24, 2023, 19:36 IST
Rajasthan: रिजॉर्ट में तहसीलदार प्रांजल के लिए रखी गई पार्टी, कांग्रेस विधायक ने गाया-किसका है तुमको इंतजार... #CityStates #Rajasthan #RajasthanNews #RajasthanLatestNews #RajasthanHindi #SubahSamachar