Tonk News: ब्रह्माकुमारीज़ के राजयोग भवन में रक्षाबंधन समारोह, आध्यात्मिक संदेश और सामाजिक एकता पर दिय गया जोर
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय शाखा टोंक के राजयोग भवन मे रक्षाबंधन स्नेह मिलन समारोह उमंग उत्साह से मनाया गया। जिसमें ब्रह्माकुमारी दीदियों ने सभी भाई बहन को आत्मिक स्मृति का तिलक लगाया और हाथ में रखा सूत्र बांधकर परमात्म वरदान और प्रसाद वितरित किया। इस मौके पर ब्रह्माकुमारीज़ के जयपुर बनीपार्क सेवा केंद्र प्रभारी राजयोगिनी बीके लक्ष्मी दीदी ने परमात्म स्नेह का प्रतीक रक्षाबंधन पर्व की बधाई दी तथा रक्षाबंधन का आध्यात्मिक महत्व बताते हुए कहा कि यह तिलक हमे आत्मिक स्मृति दिलाता है। वास्तव में हम सब एक परमपिता परमात्मा शिव की संतान आपस में भाई बहन हैं, जब ऐसी दृष्टि हमारी हो जाती है तो एक दूसरे के प्रति हमारी भावना श्रेष्ठ हो जाती है और यह रक्षासूत्र ऐसे पवित्र संकल्प को अटूट बनाता है तथा मीठे बोल की मिठाई सबको खिलानी है। उन्होंने कहा कि रक्षाबंधन सिर्फ एक पर्व नहीं, बल्कि हमारी भावनात्मक एकता और सामाजिक मूल्यों की गहराई को दर्शाने वाला अनुपम उत्सव है। ये भी पढ़ें-स्वतंत्रता दिवस से पहले कोडेवाला पोस्ट का दौरा करेंगे सीएम भजनलाल शर्मा, जवानों से करेंगे संवाद इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष चंद्रवीर सिंह चौहान ने कहा कि यह त्योहार हमे बहनों की रक्षा के लिए वचनबद्ध करता है। मेरा सौभाग्य है कि मैं आज ऐसे संस्थान में पहुंचा हूं जो आत्मा को परमात्मा से मिलता है। मानव को देवता बनाने का श्रेष्ठ कार्य इस संस्थान द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने कहा संयुक्त परिवार में रहकर ही सनातन संस्कृति का संरक्षण किया जा सकता है। स्थानीय सेवा केंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी अपर्णा दीदी ने कहा रक्षाबंधन हमें अपनी कमजोरियों और नकारात्मक विचारों को छोड़कर एक बेहतर इंसान बनने की प्रेरणा देता है।उन्होंने कहा कि रक्षाबंधन केवल एक पारंपरिक त्योहार नहीं है, बल्कि यह आपसी विश्वास, प्रेम, करुणा और दायित्वबोध की भावना को भी उजागर करता है। राजयोग शिक्षिका ब्रह्माकुमारी ऋतु दीदी ने सफल मंच संचालन करते हुए कहा की वर्तमान समय रक्षाबंधन को केवल एक धागा बांधने तक सीमित कर दिया है परंतु इसकी वास्तविक अर्थ इसकी विशालता समझने की आवश्यकता है। भारत सरकार की दिशा कमेटी के सदस्य ओम प्रकाश गुप्ता ने सभी अतिथियों का आभार जताते हुए संस्थान की गतिविधियों के बारे में अवगत करवाया। भाजपा महामंत्री विष्णु शर्मा, शैलेंद्र चौधरी ने भी अपनी शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर बीके कुनाल भाई, बनेठा सेवा केंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी अनिता दीदी, टोडाराय सिंह सेवा केंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी पूनम दीदी, ब्रह्माकुमारी गुंजन दीदी, खेमचंद आहूजा बीके प्रहलाद, बीके प्रकाश भाई, बीके अमृत भाई, बीके रामलाल भाई सहित जिले भर से संस्थान से जुड़े सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम से पूर्व में ब्रह्माकुमारी दीदियों ने शहर के गणमान्य नागरिक सहित जिला प्रमुख, कृषि विभाग के अधिकारीयो कर्मचारीयों, कोतवाली थाना, सदर थाना, पुलिस लाइन, जिला कारागृह के अधिकारी कर्मचारी सहित बंदियों को रक्षा सूत्र बांधकर परमात्म प्रसाद से मुख मीठा करवाया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 10, 2025, 18:45 IST
Tonk News: ब्रह्माकुमारीज़ के राजयोग भवन में रक्षाबंधन समारोह, आध्यात्मिक संदेश और सामाजिक एकता पर दिय गया जोर #CityStates #Rajasthan #Tonk #TonkPrajapitaBrahmakumari #RajyogaBhawan #Rakshabandhan #LoveMeetingCeremony #SpiritualMemory #BrahmakumariInstitute #SubahSamachar