Tony Kakkar: नेहा कक्कड़ के ट्रोल होने के बाद भाई टोनी ने पूछा सवाल, लिखा- आर्टिस्ट मर्यादा में रहे और जनता ?

सिंगर नेहा कक्कड़ उस समय चर्चाओं में आ गईं जब ऑस्ट्रेलिया में उनके मेलबर्न शो का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें नेहा रोती दिख रही हैं। दरअसल, नेहा कॉन्सर्ट के लिए तीन घंटे की देरी से पहुंची, जिस पर दर्शकों ने उनकी आलोचना कर दी। इसके बाद नेहा मंच पर ही रो पड़ीं। अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस बीच अब नेहा कक्कड़ के भाई और गायक व संगीतकार टोनी कक्कड़ ने सोशल मीडिया पर दो क्रिप्टिक पोस्ट किये हैं। जो सबका ध्यान अपनी ओर खींच रहे हैं। टोनी ने पोस्ट में जनता पर उठाए सवाल टोनी कक्कड़ ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है। इसमें उन्होंने सिर्फ इतना ही लिखा है, “आर्टिस्ट मर्यादा में रहे और जनता” टोनी ने अपनी इस पोस्ट में सवालिया निशान लगाकर छोड़ दिया है। इस पोस्ट के कैप्शन में टोनी ने सिर्फ एक इमोजी का इस्तेमाल किया है जो अपना माथा पकड़े हुए है। अब टोनी ने भले ही पोस्ट में किसी घटना का जिक्र न किया हो, लेकिन उनकी इस पोस्ट को नेहा के साथ हुए घटनाक्रम से जोड़कर देखा जा रहा है। View this post on Instagram A post shared by Tony Kakkar (@tonykakkar) एक और पोस्ट में पूछा- किसे ठहराया जाए दोषी इस पोस्ट से कुछ देर पहले टोनी ने एक और पोस्ट अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें उन्होंने एक काल्पनिक स्थिति का जिक्र करते हुए पूछा है कि जब किसी व्यक्ति को उचित व्यवस्था के बिना किसी शहर में आमंत्रित किया जाता है तो इसके लिए किसे दोषी ठहराया जाएगा। टोनी ने अपने पोस्ट में लिखा, “मान लीजिए कि मैं आपको अपने शहर में एक कार्यक्रम के लिए आमंत्रित करता हूं और व्यवस्था की पूरी जिम्मेदारी अपने ऊपर लेता हूं। आपका होटल बुक करना, कार, हवाई अड्डे से आपको लेना और टिकट। अब कल्पना कीजिए कि आप वहां पहुंचते हैं तो पाते हैं कि कुछ भी बुक नहीं है। एयरपोर्ट पर आपको रिसीव करने के लिए कोई कार नहीं है, कोई होटल नहीं बुक है और न ही टिकट। ऐसी परिस्थिति में किसे दोषी ठहराया जाए” View this post on Instagram A post shared by Tony Kakkar (@tonykakkar) नेहा के वायरल वीडियो से जोड़े जा रहे पोस्ट अपनी इस पोस्ट के साथ टोनी ने कैप्शन में लिखा, “एक सवाल है, किसी के लिए नहीं है, बस एक सवाल है। काल्पनिक।” बेशक टोनी ने किसी घटना का जिक्र नहीं किया और न ही किसी का उल्लेख किया है। उन्होंने एक काल्पनिक परिस्थिति का ही जिक्र किया है, मगर नेहा के वीडियो वायरल होने के बाद टोनी के ये दोनों ही पोस्ट लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहे हैं और लोग इसे उसी घटना से जोड़कर देख रहे हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 25, 2025, 19:23 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Tony Kakkar: नेहा कक्कड़ के ट्रोल होने के बाद भाई टोनी ने पूछा सवाल, लिखा- आर्टिस्ट मर्यादा में रहे और जनता ? #Bollywood #Entertainment #National #NehaKakkar #TonyKakkar #NehaKakkarViralVideo #NehaKakkarTroll #NehaKakkarConcertInMelbourne #SubahSamachar