वाह रे पुलिसवालों: तस्कर को छोड़ने के लिए ली 2.5 लाख रुपये की रिश्वत, फगवाड़ा में पूरी सीआईए टीम गिरफ्तार
पंजाब सरकार की ओर से भ्रष्टाचार के विरुद्ध अपनाई गई नीति के तहत कपूरथला पुलिस ने अपने ही कर्मचारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है।सीआईए फगवाड़ा में तैनात चार पुलिस कर्मियों को रिश्वत के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पूरी टीम को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर लिया है। इनमें एक सब इंस्पेक्टर, दो एएसआई और एक कांस्टेबल शामिल है। फगवाड़ा की एसपी रुपिंदर कौर भट्टी ने बताया है कि डीआईजी जल्द इस मामले में प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी देंगे। आरोपी पुलिस कर्मियों की पहचान फगवाड़ा में सीआईए इंचार्ज बिसमिन सिंह माही, एएसआई निर्मल कुमार, एएसआई जसविंदर सिंह और कांस्टेबल जगरूप सिंह के रूप में हुई है। प्राथमिक सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई तस्करी और पैसों के लेन-देन के चलते की गई। जब सभी आरोपी कथित तौर पर 2.50 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किए गए। गिरफ्तार आरोपियों को आज मेडिकल जांच के बाद अदालत में पेश किया जाएगा। सदर पुलिस फगवाड़ा में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत औपचारिक मामला दर्ज किया गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 23, 2025, 11:42 IST
वाह रे पुलिसवालों: तस्कर को छोड़ने के लिए ली 2.5 लाख रुपये की रिश्वत, फगवाड़ा में पूरी सीआईए टीम गिरफ्तार #CityStates #Chandigarh-punjab #Bribe #PhagwaraPolice #PhagwaraCia #SubahSamachar