Agra News: किश्तें लीं वसूल... फिर मकान बनाना गए भूल

फोटो-05, 06खास खबरपीएम आवास योजना-डूडा ने 47 लाभार्थियों के खिलाफ जारी की आरसी-राजस्व विभाग की मदद से विभाग करेगा 47.69 लाख की वसूलीसंवाद न्यूज एजेंसीकासगंज। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत सरकार गरीब परिवारों को पक्के मकान का सपना साकार कराने के लिए आर्थिक सहायता दे रही है, लेकिन 47 लाभार्थियों ने दोनों किश्त मिलने के बाद भी मकान नहीं बनाए। अब ऐसे लोगों पर नगर विकास विभाग कार्रवाई करने जा रहा है। आवास न बनाने वाले लोगों से वसूली के लिए 47.69 लाख रुपये की विभाग ने आरसी जारी की है। राजस्व विभाग की मदद से इन लोगों से वसूली की जाएगी।सरकार ने निकाय क्षेत्र में रह रहे गरीब परिवारों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) शुरू की, जिससे किराये व झोपड़ी में रहकर जीवन यापन करने वाले लोगाें का पक्के मकान का सपना पूरा हो सके। जिले में इस योजना में वर्ष 2018 से 2024 के बीच 8558 पात्र लाभार्थियों का आवास के लिए चयन किया गया। इनमें से 8493 लोगों ने आवास निर्माण कर विभाग से तीनों किश्त प्राप्त कर लीं। वहीं 47 लोगों का आवास निर्माण कार्य अभी तक अधूरा है। विभाग की ओर से ऐसे लाभार्थियों को पूर्व में नोटिस दिया गया था। इसके बावजूद लोगों ने आवास का निर्माण पूरा नहीं कराया। डूडा विभाग ने 47 लाभार्थियों के खिलाफ वसूली के लिए आरसी (रिकवरी सर्टिफिकेट) जारी की है। राजस्व टीम के साथ विभाग इन लोगाें से 47,69,500 रुपये वसूलने की कार्रवाई करेगा।। ---लाभार्थियों की संख्या व धनराशि निकायवार सोरोंजी - 06 - 6,77,800कासगंज- 10 - 6,50,000 बिलराम- 02 - 250000अमांपुर- 02 - 200000सहावर- 05 - 250000भरगैन - 08 - 1313900गंजडुंडवारा-06 - 413900मोहनपुर- 02 - 250000पटियाली - 02 - 213900सिढ़पुरा- 04 -350000---वर्जन :- शहरी गरीबों को पक्का मकान उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना है। जिले में 47 लाभार्थियों ने योजना का दुरुपयोग कर आवास का निर्माण नहीं किया है। ऐसे लोगों के खिलाफ आरसी जारी कर उनसे वसूली की कार्रवाई की जा रही है। -सुभाष वीर सिंह, परियोजना अधिकारी डूडा कासगंज।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 05, 2025, 16:06 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Agra News: किश्तें लीं वसूल... फिर मकान बनाना गए भूल #TookInstallments...ThenForgotToBuildTheHouse #SubahSamachar