Una News: टीबी मुक्त भारत अभियान की शपथ दिलाई

बंगाणा (ऊना)। टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत उपमंडल अधिकारी बंगाणा सोनू गोयल की ओर से त्रैमासिक ब्लॉक स्तरीय टीबी अभियान पर बैठक की गई। बैठक में स्वास्थ्य विभाग और टीबी उन्मूलन के लिए किए जा रहे प्रयासों पर चर्चा की गई। सोनू गोयल ने 7 दिसंबर से शुरू हुए 100 दिवसीय टीबी अभियान को सफल बनाने के लिए आम जनता से सक्रिय सहयोग की अपील की। बैठक में खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. नरेश शर्मा ने बताया कि टीबी मरीजों को निक्षय मित्र पोषण किट प्रदान की जाएगी। इसके बाद उप मंडल अधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के आधार पर टीबी उन्मूलन और जागरूकता बढ़ाने के लिए अपनी दृढ़ प्रतिबद्धता को दोहराया। उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों को शपथ दिलाई। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के टीबी व एचआईवी समन्वयक गुलशन शर्मा, खंड समन्वयक अमित कुमार व यामिनी सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 20, 2025, 17:38 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Una News: टीबी मुक्त भारत अभियान की शपथ दिलाई #TookOathForTBFreeIndiaCampaign #SubahSamachar