China Military Weapons: ऐसे ही महाशक्ति नहीं है चाइना, ड्रैगन के 10 हथियार जो दुनिया में पैदा करते हैं दबदबा
Top 10 Most Advanced Chinese Military Weapons: चीन की तेजी से आगे बढ़ती अर्थव्यवस्था ने वैश्विक राजनीति को नए सिरे से परिभाषित करने का काम किया है। आज के इस आधुनिक युग में चीन तकनीक, औद्योगिक क्षमता, सैन्य शक्ति के दम परअपनी नई पहचान को स्थापित करने का काम कर रहा है। बीते तीन दशकों में इस देशकी आर्थिक प्रगति ने हर किसी को चौंकाने का काम किया है। चीन को आज के समय दुनिया की फैक्टरी भी कहा जाता है। इन सब के अलावा चाइनाअपने डिफेंस सेक्टर को भीमजबूत कर रहा है। इस नई विश्व व्यवस्था मेंचीन समुद्र, जमीन, हवा, अंतरिक्ष, साइबर स्पेस हर क्षेत्र में अपने आप को मजबूत कर रहा है। इसी कड़ी में हाल ही में चीन के बीजिंग शहर में हुई एक भव्य सैन्य परेड ने पूरी दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचने का काम किया है। इस परेड में चीन ने अपने उन्नत किस्म के हथियारों का प्रदर्शन किया। आज इस खबर के माध्यम से हम आपको चीन के उन 10 खतरनाक हथियारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके बल पर वह पूरी दुनिया में अपना दबदबा बनाकर रखता है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 04, 2025, 15:40 IST
China Military Weapons: ऐसे ही महाशक्ति नहीं है चाइना, ड्रैगन के 10 हथियार जो दुनिया में पैदा करते हैं दबदबा #Utility #National #Top10MostAdvanceChineseWeapons #ChineseMilitaryParade2025 #ChineseMilitaryWeapons #ChineseMilitaryWeaponsList #ChineseAdvancedWeapons #ChineseAdvancedFighterJet #SubahSamachar