Durudhara Yoga: क्या है दुर्धरा योग ? वृषभ समेत इन 5 राशियों को मिलेगा लाभ

These Zodiac Signs Will Get Luck: वैदिक ज्योतिष के अनुसार, किसी जातक की जन्म कुंडली में 'दुर्धरा' (दुरुधरा योग) का निर्माण चंद्रमा की स्थिति पर निर्भर करता है। जब कुंडली में सूर्य ग्रह के अलावा चंद्रमा के दोनों ओर या दूसरे और बारहवें भाव में कोई अन्य ग्रह उपस्थित होते हैं, तो यह 'दुरुधरा योग' का निर्माण करते हैं। इसके साथ ही, इस योग का विश्लेषण चंद्रमा की स्थिति को अन्य ग्रहों के प्रभाव के संदर्भ में भी किया जाता है। आज मंगल मिथुन राशि में स्थित रहेंगे और शुक्र के साथ मिलकर चतुर्थ दशम योग का निर्माण करेंगे, जिससे धन योग उत्पन्न होगा। इसके अलावा, आज माघ मास की सप्तमी, जिसे रथ सप्तमी भी कहा जाता है, का संयोग है, जिसके स्वामी भगवान सूर्य हैं। इस दिन बुधादित्य राजयोग भी बन रहा है। चंद्रमा मंगल की राशि में होंगे, जबकि गुरु चंद्रमा से दूसरे भाव में विराजमान रहेंगे। इसके साथ ही, आज शुक्र द्वादश भाव में होंगे, जिससे उभयचरी योग का भी निर्माण होगा। इस योग के कारण वृषभ, मीन सहित 5 राशियों के जातक भाग्यशाली रहेंगे और उन्हें सूर्य एवं बजरंगबली की कृपा का लाभ मिलेगा। आइए जानते हैं कि आज किन राशियों के लोग विशेष रूप से लकी रहेंगे। Lucky Rashiyan:फरवरी के पहले सप्ताह में इन चार राशियों की चमक सकती हैं किस्मत, बन रहा है गजकेसरी राजयोग नीचभंग राजयोग बनने से इन राशि वालों का चमक उठेगा करियर, मिलेगी अपार सफलता शुभ ग्रह देवगुरु बृहस्पति चलेंगे अब सीधी चाल, इन राशि वालों का होगा भाग्योदय और मिलेंगे अच्छे मौके

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 04, 2025, 09:58 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Durudhara Yoga: क्या है दुर्धरा योग ? वृषभ समेत इन 5 राशियों को मिलेगा लाभ #Predictions #National #LuckiestZodiacSign4February2025 #KalKaLuckyRashifal #TuesdayLuckiestZodiacSign #MostLuckiestZodiacSignOnTuesday #AstrologicalPredictionsOf4FebruaryZodiacSign #TheseZodiacSignsWillGetLuck #DailyHoroscopes2025 #SubahSamachar