Safe Bikes: स्टाइल के साथ दमदार सेफ्टी! ड्यूल-चैनल ABS के साथ आती हैं ये पांच बाइक्स, कीमत बस 1.5 लाख
केंद्र सरकार ने हाल ही में घोषणा की है कि 1 जनवरी 2026 से सभी टू-व्हीलर्स में एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) अनिवार्य होगा। यह कदम सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है। ऐसे में अगर आप अभी बाइक खरीदने की सोच रहे हैं तो ड्यूल-चैनल ABS वाली बाइक एक स्मार्ट चॉइस साबित हो सकती है। हम आपके लिए लाए हैं 5 ऐसी स्पोर्टी बाइक्स जो न सिर्फ दिखने में शानदार हैं बल्कि ड्यूल-चैनल ABS जैसी बेहतरीन सेफ्टी टेक्नोलॉजी से लैस हैं और 1.5 लाख रुपये से कम के बजट में मिल रही हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jul 10, 2025, 13:59 IST
Safe Bikes: स्टाइल के साथ दमदार सेफ्टी! ड्यूल-चैनल ABS के साथ आती हैं ये पांच बाइक्स, कीमत बस 1.5 लाख #Automobiles #National #DualChannelAbsBikes #AbsBikesUnder1.5Lakh #AbsBikesInIndia #SubahSamachar