Top News: मॉरिशस यात्रा पर पीएम मोदी; एक्स पर बड़ा साइबर हमला और यूएस से बात करने जेलेंस्की पहुंचे सऊदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से मॉरिशस के दौरे पर हैं। भारत और मॉरीशस के बीच आर्थिक संबंधों को और मजबूत करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दो दिवसीय सरकारी यात्रा के दौरान कई महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर किए जाएंगे। वहीं बात अगर मौसम की करें तोएक नया पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी ईरान और उसके आसपास के इलाकों के निचले से ऊपरी स्तरों पर चक्रवाती प्रसार के रूप में सक्रिय हो गया है। इसके धीरे-धीरे पूर्व की ओर बढ़ने और 10 से 12 मार्च के दौरान पश्चिमी हिमालयी राज्यों के मौसम में बदलाव का पूर्वानुमान है। दूसरी ओर इसी दौरान गुजरात, कोंकण, गोवा और महाराष्ट्र के कुछ इलाकों में लू चलने की चेतावनी दी गई है। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को झांसी आएंगे। वह स्मार्ट सिटी के तहत बनवाए गए स्मार्ट सिटी हॉस्पिटल व पैथोलॉजी सेंटर और युवा उद्यमियों के स्टार्टअप की प्रदर्शनी का शुभारंभ करेंगे। अब बात अगर दुनिया की करें तोराष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीतियों के चलते आर्थिक मंदी आने की आशंकाओं के बीच सोमवार को अमेरिकी शेयर बाजार 4 फीसदी तक टूट गए। प्रौद्योगिकी कंपनियों वाले नैस्डेक और एसएंडपी 500 समेत प्रमुख शेयर सूचकांकों में भारी गिरावट दर्ज की गई और ये छह महीने के निचले स्तर के करीब पहुंच गए। राष्ट्रपति ट्रंप ने अपनी टैरिफ योजना के कारण उत्पन्न अनिश्चितता और कीमतों में वृद्धि की संभावना से पैदा हुई व्यापारिक चिंताओं को खारिज तो किया है, लेकिन इस वर्ष मंदी की संभावना से भी इनकार नहीं किया है।अमर उजाला के इस लिंक में एक ही जगह पढ़िए आज दिन की बड़ी खबरें

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 11, 2025, 06:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Top News: मॉरिशस यात्रा पर पीएम मोदी; एक्स पर बड़ा साइबर हमला और यूएस से बात करने जेलेंस्की पहुंचे सऊदी #IndiaNews #National #Today'sBigNews #BigNewsOfTheWorld #BigNewsOfTheCountry #Crime #Politics #TopNews #NewDelhi #AmarUjala #SubahSamachar