TOP News: बिहार में 100 से अधिक सीटों पर दलित वोटर का असर; पड़ने वाली है कड़ाके की ठंड, पढ़ें अहम खबरें

बिहार चुनाव के दूसरे चरण के तहत मंगलवार को होने वाले मतदान के लिए चुनाव प्रचार का शोर रविवार को थम गया है। इस चरण में सबकी निगाहें दलित और मुसलमान मतदाताओं पर है। जनादेश की चाबी 18 फीसदी दलित मतदाताओं के हाथ में है, जिनकी सौ सीटों पर परिणाम का पलड़ा इधर से उधर झुकाने की ताकत है। वहीं राजधानी में लगातार बदल रहे मौसम में अब ठंड का एहसास बढ़ रहा है। लगातार बदल रहे मौसम के बीच अब सुबह और रात के समय ठंड का अहसास होने लगा है। मौसम विभाग का अनुमान है कि 11 नवंबर को न्यूनतम पारा 10 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। दिल्ली में एसी और कूलर के बाद अब पंखे भी अब बिल्कुल बंद होने लगे है। एक तरफविमान की कंपनी स्पाइसजेट को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। इसके तहतमुंबई से कोलकाता आ रही स्पाइसजेट की फ्लाइट SG670 को उस समय आपात स्थिति (इमरजेंसी) में लैंड कराना पड़ा जब विमान के एक इंजन में खराबी आ गई।वहीं दूसरी ओर लोकसभा सचिवालय ने रविवार को संसद के आगामी शीतकालीन सत्र के लिए सांसदों के सवाल-जवाब का अस्थायी कार्यक्रम जारी किया। सचिवालय के अनुसार, विभिन्न मंत्रालयों और विभागों को पांच समूहों में बांटा गया है। हर समूह को तय तारीखों पर सांसदों के सवालों के जवाब देने होंगे। शीतकालीन सत्र 1 दिसंबर से शुरू होकर 19 दिसंबर तक चलेगा। इस दौरान कुल 15 बैठकें होंगी।ऐसी ही देश-दुनिया की अहम खबरें पढ़ें एक ही जगह और एक ही क्लिक पर

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 10, 2025, 05:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




TOP News: बिहार में 100 से अधिक सीटों पर दलित वोटर का असर; पड़ने वाली है कड़ाके की ठंड, पढ़ें अहम खबरें #IndiaNews #National #TopNewsHeadlineToday #AmarUjalaBreakingNews #AmarUjala #BigNewsToday #AmarUjalaNews #MorningNews #BigNews #SubahSamachar