Top News: बिहार में NDA विधायक दल की बैठक; दिल्ली में आठ डिग्री गिरेगा पारा; लाल किले के पास धमाके की जांच तेज
नीतीश कुमार का बतौर मुख्यमंत्री 10वीं बार शपथ लेने का रास्ता साफ हो गया है। बुधवार को पहले उन्हें जदयू विधायक दल का नेता चुना जाएगा। फिर भाजपा विधायक दल की बैठक के बाद इसी दिन राजग विधायक दल का नेता चुना जाएगा। इस बीच मंगलवार को जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा और केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह की गृह मंत्री अमित शाह के साथ हुई तीन घंटे की मैराथन बैठक में मंत्रालयों के बंटवारे पर भी सहमति बन गई है। वहींपहाड़ों पर बर्फबारी का असर राजधानी में दिखने लगा है और दिन में भी ठंडक महसूस की जा रही है। आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान आठ डिग्री लुढ़कने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार 20 से 24 नवंबर तक अधिकतम तापमान 24 से 28 डिग्री रहने की संभावना है। एक तरफअल फलाह यूनिवर्सिटी का यदि व्हाइट कॉलर टेरर मॉड्यूल से कोई संपर्क नहीं था तो दिल्ली में बम धमाका करने वाले डॉ. उमर को इतनी छूट यहां क्यों दी जा रही थी। अमर उजाला ने यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस की पढ़ाई कर यहां अप्रेंटिस कर रहे दो डॉक्टरों से बात की। वहीं दूसरी ओर विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) टीबी के उन्मूलन में उत्साहजनक प्रगति के लिए भारत की प्रशंसा की। साथ ही कहा कि इसकी पहचान में लगने वाला समय कम हुआ है। मंगलवार को जारी एक बयान में डब्ल्यूएचओ ने यह भी कहा कि भारत में टीबी से संबंधित मृत्यु दर में सुधार के संकेत मिले हैं।ऐसी ही देश-दुनिया की अहम खबरें पढ़ें एक ही जगह और एक ही क्लिक पर
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 19, 2025, 05:30 IST
Top News: बिहार में NDA विधायक दल की बैठक; दिल्ली में आठ डिग्री गिरेगा पारा; लाल किले के पास धमाके की जांच तेज #IndiaNews #National #TopNewsHeadlineToday #AmarUjalaBreakingNews #AmarUjala #BigNewsToday #AmarUjalaNews #MorningNews #BigNews #TopNewsToday #SubahSamachar
