TOP News: जी20 के लिए आज PM मोदी जाएंगे दक्षिण अफ्रीका; कॉप-30 सम्मेलन में आग से हड़कंप; पढ़ें आज की सुर्खियां

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से तीन दिवसीय दक्षिण अफ्रीका दौरे पर रवाना हो रहे हैं, जहां वे G-20 सम्मेलन में ग्लोबल साउथ के मुद्दों को मजबूती से उठाएंगे। इसी बीच अंतरराष्ट्रीय मोर्चे पर ब्राजील के बेलेम में आयोजित हो रहे COP30 संयुक्त राष्ट्र जलवायु सम्मेलन के मुख्य स्थल पर भीषण आग लगने की घटना सामने आई, हालांकि हजारों लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। उधर देश में दिल्ली ब्लास्ट मामले की जांच नए मोड़ ले रही है, जहां अल फलाह अस्पताल के करीब 200 डॉक्टर रडार पर बताए जा रहे हैं और धमाके वाले दिन कई डॉक्टरों के अचानक फरार होने का खुलासा हुआ है, साथ ही डॉ. उमर से जुड़ी नई जानकारी भी सामने आई है। इन सब घटनाक्रमों के बीच नेपाल की राजनीति में भी हलचल तेज है, जहां जेन-जी समूह ने प्रधानमंत्री कार्की को दिशाहीन सरकार चलाने का आरोप लगाते हुए उन्हें हटाने की मांग कर दी है।ऐसी ही देश-दुनिया की अहम खबरें पढ़ें एक ही जगह और एक ही क्लिक पर

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 21, 2025, 03:32 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




TOP News: जी20 के लिए आज PM मोदी जाएंगे दक्षिण अफ्रीका; कॉप-30 सम्मेलन में आग से हड़कंप; पढ़ें आज की सुर्खियां #IndiaNews #National #TopNewsHeadlineToday #AmarUjalaBreakingNews #AmarUjala #BigNewsToday #AmarUjalaNews #MorningNews #BigNews #TopNewsToday #SubahSamachar