TOP News: आज CJI गवई होंगे रिटायर; पायलट नमंश को अंतिम विदाई; सर्दी के तेवर हो रहे तीखे, पढ़ें सुर्खियां
सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस बीआर गवई आज रिटायर हो रहे हैं और सोमवार को न्यायमूर्ति सूर्यकांत देश के 53वें सीजेआई के रूप में शपथ लेंगे। इसी बीच सर्दी भी देशभर में दस्तक दे चुकी है। हिमाचल के ताबो में पारा -6.6 डिग्री तक पहुंच गया है, जबकि मैदानी इलाकों में घना कोहरा छाने लगा है और मध्य प्रदेश के सात जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं जी-20 में एक बड़ी परंपरा टूटती दिखी, जहां अफ्रीकी राष्ट्रपति ने अध्यक्षता को लेकर डोनाल्ड ट्रंप को साफ शब्दों में जवाब दिया और कहा कि यह जिम्मेदारी किसी को भी यूं ही नहीं सौंपी जाएगी। उधर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI ड्रोन के जरिए भारत में सैकड़ों हथियार भेजने की साजिश रच रही है और फिल्मी अंदाज में सीमा पार मौत के 'खिलौने' सप्लाई कर रही है।ऐसी ही देश-दुनिया की अहम खबरें पढ़ें एक ही जगह और एक ही क्लिक पर
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 23, 2025, 06:22 IST
TOP News: आज CJI गवई होंगे रिटायर; पायलट नमंश को अंतिम विदाई; सर्दी के तेवर हो रहे तीखे, पढ़ें सुर्खियां #IndiaNews #National #TopNewsHeadlineToday #AmarUjalaBreakingNews #AmarUjala #BigNewsToday #AmarUjalaNews #MorningNews #BigNews #TopNewsToday #SubahSamachar
