TOP News: राष्ट्रपति लखनऊ में करेंगी योग-ध्यान कार्यक्रम का उद्घाटन; जम्मू को दहलाने की साजिश नाकाम
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ आज एक विशेष कार्यक्रम की मेजबानी करेगी, जहां राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू योग-ध्यान कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगी और उनका स्वागत भव्य मयूर नृत्य से किया जाएगा। इसी बीच जम्मू में बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम कर पुलिस ने 19 वर्षीय संदिग्ध आतंकी को गिरफ्तार किया है, जो युवाओं को कट्टरपंथी बनाने में शामिल था। उधर, नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को लेकर भी बड़ी अपडेट सामने आई है, 31 दिसंबर से वाणिज्यिक उड़ानें शुरू होंगी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने साइट का निरीक्षण कर अधिकारियों को निर्धारित डेडलाइन का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। राजनीतिक हलचल की बात करें तो बिहार चुनावी नतीजों के बाद कांग्रेस नेताओं के बीच कथित बहस की खबरों ने माहौल गर्म किया, हालांकि पप्पू यादव ने इन रिपोर्टों का खंडन कर मामले को बेबुनियाद बताया है।ऐसी ही देश-दुनिया की अहम खबरें पढ़ें एक ही जगह और एक ही क्लिक पर
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 28, 2025, 02:38 IST
TOP News: राष्ट्रपति लखनऊ में करेंगी योग-ध्यान कार्यक्रम का उद्घाटन; जम्मू को दहलाने की साजिश नाकाम #IndiaNews #National #TopNewsHeadlineToday #AmarUjalaBreakingNews #AmarUjala #BigNewsToday #AmarUjalaNews #MorningNews #BigNews #TopNewsToday #SubahSamachar
