Top News: राष्ट्रपति आज राफेल में भरेंगी उड़ान, मुंबई दौरे पर पीएम मोदी और दक्षिणी राज्यों में मोंथा का कहर
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि चक्रवात मोंथा आज ओडिशा तट से टकराएगा, जबकि तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में भारी बारिश का दौर जारी रहेगा। इसको लेकर स्वास्थ्य और रेलवे मंत्रालय अलर्ट पर हैं। इसी बीच, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज राफेल विमान में उड़ान भरेंगी, जिसके लिए वायुसेना के अंबाला एयरफोर्स स्टेशन पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मुंबई दौरे पर रहेंगे, जहां वह ग्लोबल मैरीटाइम सीईओ फोरम को संबोधित करेंगे। खेल जगत की बात करें तो भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले मुकाबले में सभी की निगाहें सूर्यकुमार यादव की फॉर्म पर होंगी, जबकि यह देखना दिलचस्प रहेगा कि संजू सैमसन या जितेश शर्मा में किसे मौका मिलता है, साथ ही जसप्रीत बुमराह की टीम में वापसी भी तय मानी जा रही है। अंतरराष्ट्रीय मोर्चे पर, अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच इस्तांबुल में हुई शांति वार्ता किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी, जिससे क्षेत्र में तनाव बढ़ने की आशंका है। वहीं, देश के भीतर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने अपने शताब्दी वर्ष के कार्यक्रमों को अंतिम रूप देते हुए घोषणा की है कि वह एक लाख हिंदू सम्मेलन आयोजित करेगा और घर-घर संपर्क अभियान चलाएगा।ऐसी ही देश-दुनिया की अहम खबरें पढ़ें एक ही जगह और एक ही क्लिक पर
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 29, 2025, 06:46 IST
Top News: राष्ट्रपति आज राफेल में भरेंगी उड़ान, मुंबई दौरे पर पीएम मोदी और दक्षिणी राज्यों में मोंथा का कहर #IndiaNews #National #TopNewsHeadlineToday #AmarUjalaBreakingNews #AmarUjala #BigNewsToday #AmarUjalaNews #MorningNews #BigNews #TopNewsToday #SubahSamachar
