TOP News: महाराष्ट्र में आज पहले चरण का निकाय चुनाव; डोनाल्ड ट्रंप की MRI रिपोर्ट आई सामने; पढ़ें सुर्खियां

महाराष्ट्र में स्थानीय निकाय चुनावों का पहला चरण आज यानी 2 दिसंबर को होने जा रहा है। इसमें महायुति और एमवीए के बीच सीधे मुकाबले में 264 स्थानीय निकायों पर कांटे की जंग देखने को मिल रही है। उधर, मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि इस बार सर्दी सामान्य से अधिक कड़क होगी और शीतलहर के दिनों में भी बढ़ोतरी होगी। दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण लगातार साइलेंट किलर बनता जा रहा है। पराली को कारण मानने वाली धारणाओं के उलट, CSE की ताजा रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि हवा के जहरीले होने के पीछे अन्य स्थानीय स्रोत अधिक जिम्मेदार हैं। वहीं अंतरराष्ट्रीय खबरों में, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सेहत को लेकर जारी हुई मेडिकल रिपोर्ट में बताया गया है कि उनके हृदय और पेट का प्रिवेंटिव MRI पूरी तरह सामान्य है, जिसे व्हाइट हाउस ने आधिकारिक रूप से जारी किया।ऐसी ही देश-दुनिया की अहम खबरें पढ़ें एक ही जगह और एक ही क्लिक पर

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 02, 2025, 02:07 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




TOP News: महाराष्ट्र में आज पहले चरण का निकाय चुनाव; डोनाल्ड ट्रंप की MRI रिपोर्ट आई सामने; पढ़ें सुर्खियां #IndiaNews #National #TopNewsHeadlineToday #AmarUjalaBreakingNews #AmarUjala #BigNewsToday #AmarUjalaNews #MorningNews #BigNews #TopNewsToday #SubahSamachar