Top News: अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति परीक्षा आवेदन अब 15 सितंबर तक; टैरिफ पर ट्रंप को अदालत से झटका; सुर्खियां
विद्यार्थियों और अभिभावकों की मांग को देखते हुए अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि अब 15 सितंबर, 2025 तक बढ़ा दी गई है। पहले यह तिथि 30 अगस्त, 2025 निर्धारित की गई थी। आवेदन करते समय ध्यान रहे कि फॉर्म में मांगी गईं सभी जानकारियां भरना अनिवार्य है। इसके अलावा, अमेरिका की एक अपील अदालत ने शुक्रवार (स्थानीय समयानुसार) को एक बड़ा फैसला सुनाया। अदालत ने कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अधिकांश टैरिफ गैरकानूनी हैं। अदालत का यह फैसला उस नीति को बड़ा झटका है, जिसमें ट्रंप ने टैरिफ को अपनी अंतरराष्ट्रीय आर्थिक रणनीति का अहम हथियार बनाया था। हालांकि, अदालत ने कहा है कि ये टैरिफ 14 अक्तूबर तक लागू रहेंगे, ताकि ट्रंप प्रशासन के पास अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट में अपील करने का समय रहे। इसके अलावा, सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग दो सितंबर से तीन दिवसीय भारत दौरे पर रहेंगे। सूत्रों ने बताया कि इस यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच कई अहम समझौतों पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद है। ऐसी ही देश-दुनिया की अहम खबरें पढ़ें एक ही जगह और एक ही क्लिक पर
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 30, 2025, 05:43 IST
Top News: अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति परीक्षा आवेदन अब 15 सितंबर तक; टैरिफ पर ट्रंप को अदालत से झटका; सुर्खियां #IndiaNews #National #TopNewsHeadlineToday #AmarUjalaBreakingNews #AmarUjala #BigNewsToday #AmarUjalaNews #MorningNews #BigNews #TopNewsToday #SubahSamachar