TOP News: दिल्ली समेत मैदानों में बारिश से बढ़ेगी ठंड, UGC के नए नियमों पर 'सुप्रीम' रोक; चांदी चार लाख के पार
मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना है, जबकि दिल्ली समेत मैदानों में बारिश की वजह से ठंड और कंपकंपी बढ़ सकती है। उत्तराखंड में अब धार्मिक स्थलों पर गैर सनातनियों के प्रवेश पर रोक लागू कर दी गई है; यमुनोत्री धाम, बदरी-केदार और गंगोत्री में आम प्रवेश फिलहाल बंद रहेगा। वहीं, आर्थिक मोर्चे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में जारी इकोनॉमिक सर्वे को 'रिफॉर्म एक्सप्रेस की झलक' बताते हुए कहा कि मुश्किल दौर में भी भारत की आर्थिक गति तेज बनी हुई है। इधर 14 साल बाद पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच सीधी फ्लाइटें बहाल हुई हैं और ढाका-कराची हवाई कनेक्टिविटी फिर से शुरू हो गई है। ऐसे समय में कीमती धातुओं की कीमतों में भी उतार-चढ़ाव देखने को मिला; चांदी ₹19,500 उछलकर ₹4.04 लाख प्रति किलो पर पहुंच गई, जबकि सोना ₹1.83 लाख प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। ऐसी ही देश-दुनिया की अहम खबरें पढ़ें एक ही जगह और एक ही क्लिक पर
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 30, 2026, 05:14 IST
TOP News: दिल्ली समेत मैदानों में बारिश से बढ़ेगी ठंड, UGC के नए नियमों पर 'सुप्रीम' रोक; चांदी चार लाख के पार #IndiaNews #National #TopNews #TopNewsToday #SubahSamachar
