TOP News: वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरे, PM मोदी करेंगे स्मरणोत्सव का शुभारंभ; भारत आएंगे ट्रंप, पढ़ें अहम खबरें
आज की अहम खबरों में सबसे पहले बात राष्ट्रगीत वंदे मातरम की, जिसके 150 वर्ष पूरे हो गए हैं। इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजधानी दिल्ली में स्मरणोत्सव का शुभारंभ करेंगे। इसी बाद पीएम मोदी बिहार और काशी दौरे पर भी रहेंगे। वहीं बिहार विधानसभा चुनाव का पहला चरण संपन्न हो चुका है। पहले चरण में 64.69 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है, जो कि 1951 राज्य में ऐतिहासिक मतदान हुआ है। वहीं मौसम की बात करें तो पहाड़ों पर बर्फबारी से मैदानों में ठंड बढ़ गई है। कुछ दिनों में और तामपान गिरेगा। वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत दौरे पर आएंगे। संयुक्त राष्ट्र ने सीरिया के राष्ट्रपति अहमद अल-शरा पर लगे प्रतिबंध हटा लिए गए हैं। खेल की खबरों की बात करें तो टी-20 मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 48 रन से हरा दिया। वहीं मनोरंजन जगत से गुरुवार को दुखद खबर सामने आई। दिग्गज गायिका और अभिनेत्री सुलक्षणा पंडित का 71 वर्ष की आयु में निधन हो गया। देश-दुनिया की अहम खबरों में और क्या-क्या है जानें अमर उजाला के टॉप न्यूज के इस आर्टिकल में
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 07, 2025, 04:50 IST
TOP News: वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरे, PM मोदी करेंगे स्मरणोत्सव का शुभारंभ; भारत आएंगे ट्रंप, पढ़ें अहम खबरें #IndiaNews #National #TopNewsHeadlineToday #AmarUjalaBreakingNews #AmarUjala #BigNewsToday #AmarUjalaNews #MorningNews #BigNews #TopNewsToday #AmarUjalaTopNews #TopNews #SubahSamachar
