Top News: PM कल जाएंगे पंजाब-हिमाचल; ट्रंप ने हमास को चेताया; भारत हॉकी एशिया कप विजेता; अल्कारेज विश्व नंबर-1

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल पंजाब के बाढ़ प्रभावित गुरदासपुर और हिमाचल प्रदेश में चंबा, मंडी और कुल्लू जिलों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे। प्रधानमंत्री कांगाड़ा में अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। पंजाब भाजपा महासचिव अनिल सरीन ने बताया कि पीएम राहत और बचाव कार्यों की समीक्षा करेंगे और बाढ़ प्रभावित परिवारों से मिलेंगे। सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर के बारिश से तबाह हुए इलाकों का भी हवाई सर्वेक्षण करेंगे। इसके अलावा, पश्चिम एशिया में इस्राइल और हमास का हिंसक संघर्ष सात अक्तूबर, 2022 को शुरू हुआ था। इस रक्तपात की शुरुआत हुए 23 महीने बीत चुके हैं। गत 23 माह की अवधि में 64 हजार से अधिक लोग मारे जा चुके हैं। लाखों लोग विस्थापन का दंश झेल रहे हैं। अमेरिका शांति बहाली के प्रयास करने के दावे कर रहा है। करीब नौ महीने पहले राष्ट्रपति बने डोनाल्ड ट्रंप इस्राइली प्रधानमंत्री नेतन्याहू से इस संबंध में बातें भी कर चुके हैं। ताजा घटनाक्रम में उन्होंने एक बार फिर शांति बहाली को लेकर बड़ा दावा किया है। ट्रंप ने कहा है कि इस्राइल ने सभी शर्तों को मान लिया है। युद्ध समाप्त होना चाहिए। इसके अलावा, बिहार के राजगीर में एशिया कप 2025 का खिताबी मुकाबला रविवार को भारत और दक्षिण कोरिया के बीच खेला गया। इस मैच में भारतीय हॉकी टीम ने पांच बार की विजेता कोरिया को 4-1 से हराकर खिताब अपने नाम किया। दिलचस्प बात यह है कि भारतीय टीम इस पूरे टूर्नामेंट में अजेय रही। इसके अलावा, यूएस ओपन 2025 के फाइनल मुकाबले में दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी यानिक सिनर और एटीपी रैंकिंग में नंबर दो कार्लोस अल्कारेज के बीच जबरदस्त मुकाबला हुआ। न्यूयॉर्क में खेले गए इस मैच में अल्कारेज ने शानदार शुरुआत करते हुए पहले सेट में सिनर को 6-2 से हराया। इसके बाद सिनर ने वापसी की। उन्होंने दूसरे सेट में अल्कारेज को चौंकाते हुए 6-3 से जीत दर्ज की। तीसरे सेट में भी दोनों के बीच लंबी रैलियों के साथ कांटे की टक्कर दिखी। हालांकि, अल्कारेज ने इस सेट में केवल एक गेम गंवाया और सेट 6-1 से अपने नाम कर लिया। चौथे सेट में सिनर ने वापसी का भरपूर प्रयास किया, लेकिन अंत में अल्कारेज ने उन्हें 6-4 से हराकर मुकाबले को जीत लिया। ऐसी ही देश-दुनिया की अहम खबरें पढ़ें एक ही जगह और एक ही क्लिक पर

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 08, 2025, 05:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Top News: PM कल जाएंगे पंजाब-हिमाचल; ट्रंप ने हमास को चेताया; भारत हॉकी एशिया कप विजेता; अल्कारेज विश्व नंबर-1 #IndiaNews #National #TopNewsHeadlineToday #AmarUjalaBreakingNews #AmarUjala #BigNewsToday #AmarUjalaNews #MorningNews #BigNews #TopNewsToday #SubahSamachar