Athletes Forced To Deboard Train: भारतीय एथलीट्स के साथ दुर्व्यवहार? ट्रेन से जबरन उतारने से मचा बवाल, जानें

भारत के शीर्ष पोल वॉल्टर्स, राष्ट्रीय रिकॉर्डधारी देव मीना और विश्वविद्यालय चैंपियन कुलदीप यादव सोमवार को एक ट्रेन से जबरन उतार दिए गए, जिसके बाद उन्हें पनवेल स्टेशन पर लगभग चार से पांच घंटे तक फंसा रहना पड़ा। यह घटना बंगलूरू में आयोजित ऑल इंडिया इंटर-यूनिवर्सिटी एथलेटिक्स चैंपियनशिप से लौटते समय हुई, जहां वे भोपाल के लिए सफर कर रहे थे। ट्रेन में तैनात टीटीई ने उनके पोल वॉल्ट पोल्स को अनधिकृत सामान बताते हुए आपत्ति जताई। यह पोल्स अत्यधिक महंगे, लगभग दो लाख रुपये प्रति पीस, पांच मीटर लंबे और खिलाड़ी के प्रदर्शन के लिए जरूरी होते हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 20, 2026, 12:08 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Athletes Forced To Deboard Train: भारतीय एथलीट्स के साथ दुर्व्यवहार? ट्रेन से जबरन उतारने से मचा बवाल, जानें #Sports #International #IndiaAthletics #PoleVault #DevMeena #KuldeepYadav #PanvelRailwayStation #TrainIncident #AthleteRights #2036Olympics #IndianSportsSystem #TteIncident #SubahSamachar