Top News: दिल्ली-एनसीआर में छाया घना कोहरा; डॉकिंग प्रयोग के आज प्रारंभिक स्थिति में पहुंचने की उम्मीद

पहाड़ों से आ रही ठंडी हवाओं ने राजधानी में सर्दी का सितम बढ़ा दिया है। इससे ठिठुरन बढ़ गई है। बृहस्पतिवार को इस साल का सबसे ठंडा दिन रहा तो आज दिल्ली-एनसीआर में घना कोहरा छाया हुआ है।कुछ हिस्सों में घने कोहरे की चादर छाने से दृश्यता शून्य हो गई है।कड़ाके की सर्दी के साथ घने कोहरे के बीच दिल्ली की हवा भी खराब स्थिति में पहुंच गई है। इसीलिए ग्रेप 3 की पाबंदियां फिर से लागू हो गई हैं। वहींभारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने कहा कि उसने अपने महत्वाकांक्षी अंतरिक्ष डॉकिंग प्रयोग (स्पैडेक्स) के दौरान उपग्रहों के बीच होने वाले विचलन को रोक लिया है। इसरो ने उपग्रहों को एक-दूसरे के करीब लाने के लिए धीमी गति से विचलन मार्ग पर रखा है। डॉकिंग प्रयोग के शुक्रवार को प्रारंभिक स्थिति में पहुंचने की उम्मीद है। एक तरफप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजनीति में युवाओं की भागीदारी पर जोर दिया है। उन्होंने एक पॉडकास्ट इंटरव्यू में कहा कि ज्यादा से ज्यादा युवाओं को राजनीति में शामिल होना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि राजनीति में अपना एक मिशन लेकर आना चाहिये ना कि महात्वाकांक्षा के साथ। बता दें कि ये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पहला पाडकास्ट इंटरव्यू था। दूसरी ओरगुरुवार देर रात को बाइपास स्थित गुमटाला पुलिस चौकी में फिर से एक ब्लास्ट हुआ। हालांकि, पुलिस का कहना था कि यह ब्लास्ट पुलिसकर्मी की गाड़ी का रेडिएटर फटने के कारण हुआ है। वहीं, दूसरी तरफ ब्लास्ट के थोड़ी देर बाद ही विदेश में बैठे आतंकी हैप्पी पसिया की ओर से इसकी जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि पुलिस चौकी पर हमला उसकी तरफ से करवाया गया है। वहीं, धमाके के तुरंत बाद भारतीय सेना के जवान भी मौके पर पहुंच गए और जांच शुरू कर दी। इसके अलावा पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी गई। ऐसी ही देश-दुनिया की अहम खबरें पढ़ें एक ही जगह और एक ही क्लिक पर

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 10, 2025, 08:02 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Top News: दिल्ली-एनसीआर में छाया घना कोहरा; डॉकिंग प्रयोग के आज प्रारंभिक स्थिति में पहुंचने की उम्मीद #IndiaNews #National #TopNewsHeadlineToday #AmarUjalaBreakingNews #AmarUjala #BigNewsToday #AmarUjalaNews #MorningNews #BigNews #TopNewsToday #AmarUjalaTopNews #TopNews #SubahSamachar