Top News: आज से फिर शुरू होगी रिट्रीट सेरेमनी; छगन भुजबल बनेंगे मंत्री और लखनऊ IPL प्लेऑफ की रेस से बाहर
भारत-पाकिस्तान के बीच स्थिति सामान्य होने पर मंगलवार को बीएसएफ जवानों और पाकिस्तानी रेंजर्स के बीच शाम साढ़े छह बजे रिट्रीट सेरेमनी होगी। इसके अलावा फेंसिंग पर लगे गेट किसानों के लिए खोल दिए गए हैं ताकि फेंसिंग पार जमीन पर खेती कर सके। उल्लेखनीय है कि भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते दोनों देशों के बीच होने वाली रिट्रीट सेरेमनी के अलावा फेंसिंग पर लगे गेट भी बंद कर दिए गए थे। वहींराष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) केवरिष्ठ नेता छगन भुजबल की एक बार फिर महाराष्ट्र सरकार के मंत्रिमंडल में वापसी होने जा रही है, जिसके लिए वोमंगलवार सुबह 10 बजेराजभवन मेंशपथ ग्रहण करेंगे। महाराष्ट्र केराज्यपाल सीपीराधाकृष्णन उन्हें शपथ दिलाएंगे। एक तरफसुप्रीम कोर्ट वक्फ (संशोधन) अधिनियम, 2025 की सांविधानिक वैधता को चुनौती वाली याचिकाओं पर मंगलवार को सुनवाई करेगा और इस मामले में अंतरिम आदेश भी पारित कर सकता है। वहीं केरल सरकार ने इन याचिकाओं में हस्तक्षेप करने के लिए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। जहां दूसरी तरफदो वर्षों के अंतराल के बाद, मणिपुर के उखरूल जिले के शिरुई गांव में शिरुई लिली महोत्सव का आगाज मंगलवार से होने जा रहा है। पांच दिवसीय महोत्सव का उद्घाटन मंगलवार को राज्यपाल अजय भल्ला करेंगे। सोमवार को राज्यपाल ने शिरुई गांव जाकर कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया। कार्यक्रम के मद्देनजर उखरुल और शिरुई गांव में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।अमर उजाला के इस लिंक पर पढ़ें देश-दुनिया, शिक्षा, मनोरंजन, व्यापार, राजनीति से जुड़ी अहम खबरें
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 20, 2025, 06:10 IST
Top News: आज से फिर शुरू होगी रिट्रीट सेरेमनी; छगन भुजबल बनेंगे मंत्री और लखनऊ IPL प्लेऑफ की रेस से बाहर #IndiaNews #National #TopNewsHeadlineToday #AmarUjalaBreakingNews #AmarUjala #BigNewsToday #AmarUjalaNews #MorningNews #BigNews #TopNewsToday #SubahSamachar