Top News: भारत आएंगे जेडी वेंस, कांग्रेस का 57 शहरों में अभियान आज से; PM मोदी लोक सेवकों को करेंगे संबोधित
अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस तीन दिवसीय दौरे पर सोमवार को भारत पहुंचेंगे। वेंस भारतीय मूल की पत्नी उषा और तीन बच्चों के साथ आ रहे हैं। इस बीच, भारत रवाना होने के लिए अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और उनका परिवार रोम चियाम्पिनो एयरपोर्ट पर पहुंचा। जहां से वे एयर फोर्स टू (AF2) विमान में सवार होकर भारत की राजधानी नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे। सोमवार को सुबह 9:30 बजे IST के आसपास वे दिल्ली पहुंचेंगे। इसके अलावा, कांग्रेस पार्टी 21 से 24 अप्रैल के बीच देशभर के 57 शहरों में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी। कांग्रेस के मीडिया और प्रचार विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने रविवार को कहा कि इसके पीछे का मकसद नेशनल हेराल्ड मामले में भाजपा द्वारा फैलाए जा रहे झूठ को उजागर करना है। इसके अलावा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को लोक सेवा दिवस के अवसर पर लोक सेवकों को संबोधित करेंगे। कार्मिक मंत्रालय की तरफ से जारी बयान के मुताबिक, पीएम मोदी इस मौके पर जिलों और केंद्र/राज्य सरकारों में चिह्नित प्राथमिकता कार्यक्रमों और नवाचार के प्रभावी कार्यान्वयन के लिए लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए प्रधानमंत्री पुरस्कार भी प्रदान करेंगे। ऐसी ही देश-दुनिया की अहम खबरें पढ़ें एक ही जगह और एक ही क्लिक पर
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 21, 2025, 06:32 IST
Top News: भारत आएंगे जेडी वेंस, कांग्रेस का 57 शहरों में अभियान आज से; PM मोदी लोक सेवकों को करेंगे संबोधित #IndiaNews #National #TopNewsHeadlineToday #AmarUjalaBreakingNews #AmarUjala #BigNewsToday #AmarUjalaNews #MorningNews #BigNews #TopNewsToday #SubahSamachar