Top News: चौटाला का अंतिम संस्कार, पंजाब में निकाय चुनाव और PM का कुवैत दौरा; क्रिसमस से पहले जर्मनी में हमला
इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के अध्यक्ष और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला (89) का शुक्रवार को गुरुग्राम में निधन हो गया। राजकीय सम्मान के साथ आज उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। हरियाणा सरकार ने पूर्व मुख्यमंत्री के सम्मान में तीन दिवसीय राजकीय शोक और शनिवार को सभी स्कूलों और सरकारी कार्यालयों में सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है। इसके अलावा, पंजाब में पांच जिलों में आज नगर निगम, 41 नगर परिषद व नगर पंचायतों के लिए वोट डाले जाएंगे। मतदान सुबह सात बजे से शुरू होकर शाम चार बजे तक होगा। शाम को ही परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। इस चुनाव में पहली बार ईवीएम का प्रयोग होगा। 3336 प्रत्याशी निकाय चुनाव के मैदान में हैं। दूसरी तरफ, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दो दिवसीय दौरे पर कुवैत जाएंगे। इससे पहले भारतीय प्रवासियों में खासा उत्साह दिखा। पीएम मोदी के स्वागत के लिए कुवैत में 'हला मोदी' कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर हैं, जो शेख साद अल अब्दुल्ला स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित होगा। ऐसी ही देश-दुनिया की अहम खबरें पढ़ें एक ही जगह और एक ही क्लिक पर
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 21, 2024, 07:35 IST
Top News: चौटाला का अंतिम संस्कार, पंजाब में निकाय चुनाव और PM का कुवैत दौरा; क्रिसमस से पहले जर्मनी में हमला #IndiaNews #National #TopNewsHeadlineToday #AmarUjalaBreakingNews #AmarUjala #BigNewsToday #AmarUjalaNews #MorningNews #BigNews #TopNewsToday #AmarUjalaTopNews #TopNews #SubahSamachar