Top News: पेरिस जलवायु समझौते से बाहर हुआ अमेरिका; विश्व हिंदू परिषद के संत सम्मेलन में उठेगी आवाज
डोनाल्ड ट्रंप के शपथ लेने के तत्काल बाद व्हाइट हाउस ने अमेरिका के पेरिस जलवायु समझौते से बाहर होने की घोषणा कर दी। व्हाइट हाउस ने एक बयान जारी कर कहा, राष्ट्रपति ट्रंप एक बार फिर अमेरिका को पेरिस जलवायु समझौते से बाहर करने जा रहे हैं।अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शपथ ग्रहण के कुछ घंटों बाद ही कैपिटल वन एरिना में कार्यकारी आदेशों के अपने पहले सेट पर हस्ताक्षर किए। इस दौरान पेरिस जलवायु संधि से हटने के लिए कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए। वहींपिछले कई कुंभ में विश्व हिंदू परिषद के शिविर में संत सम्मेलन के प्रमुख मुद्दों में शामिल था कि अयोध्या में रामलला का भव्य मंदिर बने। 2019 के कुंभ में भी राम मंदिर निर्माण का संकल्प लिया गया था। अयोध्या में भव्य राम मंदिर बन चुका है। अब महाकुंभ-2025 शुरू हो चुका है। विहिप के शिविर में इस बार भी संत सम्मेलन होगा। हालांकि, इस बार इसमें जिन मुद्दों पर संत चर्चा कर आपसी सहमति बनाएंगे, उसमें वक्फ बोर्ड को खत्म करने का मामला सबसे ऊपर है। एक तरफ डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति बन गए हैं। सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जॉन रॉबर्ट्स ने सोमवार को भारतीय समय के अनुसार रात 10:31 बजे ट्रंप को 47वें राष्ट्रपति की शपथ दिलाई। शपथ लेने के बाद वे कैपिटल वन एरेना पहुंचे। जहां उन्होंने राष्ट्रपति परेड का मुआयना किया। इसके बाद उन्होंने कई कार्यकारी आदेशों पर हस्ताक्षर किए। इनमें प्रमुख थे आव्रजन पर अंकुश लगाना, जीवाश्म ईंधन उत्पादन को बढ़ावा देना और पर्यावरण संबंधी नियमों को वापस लेना शामिल था, विशेष तौर पर पेरिस जलवायु समझौता। तो दूसरी ओरडोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बन गए हैं। उन्होंनेखचाखच भरे कैपिटल रोटुंडा में राष्ट्रपति पद की शपथ ली। ऐसे वक्त पर उनके चारों ओर आठ साल पहले के मुकाबले एकदम अलग वाशिंगटन रहा। यह चार साल पहले की तुलना में एकदम अलग है, जब ट्रंप ने बाइडन की जीत को स्वीकार करने या उनके शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने से इनकार कर दिया था।ट्रंप का दूसरा शपथ ग्रहण समारोह इसलिएभी अलग है, क्योंकि यह बंद स्थान पर आयोजित किया गया। इसकी वजह ठंड और तेजहवाएं चलना था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 21, 2025, 07:32 IST
Top News: पेरिस जलवायु समझौते से बाहर हुआ अमेरिका; विश्व हिंदू परिषद के संत सम्मेलन में उठेगी आवाज #IndiaNews #National #TopNewsHeadlineToday #AmarUjalaBreakingNews #AmarUjala #BigNewsToday #AmarUjalaNews #MorningNews #BigNews #TopNewsToday #SubahSamachar