Top Headlines: आज पहलगाम हमले पर CCS की बैठक; वेटिकन में पोप की पार्थिव देह के सार्वजनिक दर्शन; बड़ी सुर्खियां

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को आतंकियों ने पर्यटकों पर अंधाधुंध गोलियां बरसा कर कम से कम 26 लोगों को मार डाला। सेना की वर्दी में आए दहशतगर्दों ने पहलगाम की बायसरन घाटी में पर्यटकों से पहले उनका धर्म पूछा, परिचय पत्र देखे और फिर हिंदू हो कहकर गोली मार दी। 26 मृतकों में ज्यादातर पर्यटक हैं, जबकि दो विदेशी व दो स्थानीय नागरिक शामिल हैं। हमले में करीब 20 लोग घायल हुए हैं। आज दिल्ली में सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी की बैठक होने जा रही है। इसकी अध्यक्षतापीएम मोदी करेंगे।इसके अलावा, रोमन कैथोलिक कार्डिनल्स ने मंगलवार को निर्णय लिया कि पोप फ्रांसिस का अंतिम संस्कार शनिवार को सेंट पीटर स्क्वायर में होगा। इसी के साथ समारोह के लिए मंच तैयार होना शुरू हुआ, जिसमें वैश्विक नेता शामिल होंगे। वेटिकन ने कहा, फ्रांसिस (88) के निधन के साथ एक ऐसे व्यक्तित्व का अंत हो गया जो बार-बार रूढ़िवादियों से भिड़ता था और गरीबों तथा हाशिये पर रहने वालों का समर्थन करता था। इस बीच, ताबूत में पोप की पहली तस्वीर भी जारी हुई। इसके अलावा, भाजपा का नया राष्ट्रीय अध्यक्ष कौन होगा, इस पर इसी हफ्ते सहमति बन सकती है। दरअसल संघ प्रमुख मोहन भागवत के दिल्ली प्रवास और संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों का राजधानी में जमावड़े के बाद चर्चाओं का बाजार गर्म है। ऐसी ही देश-दुनिया की अहम खबरें पढ़ें एक ही जगह और एक ही क्लिक पर

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 23, 2025, 06:24 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Top Headlines: आज पहलगाम हमले पर CCS की बैठक; वेटिकन में पोप की पार्थिव देह के सार्वजनिक दर्शन; बड़ी सुर्खियां #IndiaNews #National #TopNewsHeadlineToday #AmarUjalaBreakingNews #AmarUjala #BigNewsToday #AmarUjalaNews #MorningNews #BigNews #TopNewsToday #SubahSamachar