Amar Ujala Top News: कंझावला कांड में पुलिस की लापरवाही आई सामने, उत्तर भारत में ठंड का प्रकोप जारी

कंझावला कांड की जांच के लिए विशेष पुलिस आयुक्त की देखरेख में बनी कमेटी की शुरुआती जांच में नया खुलासा हुआ है। हादसे के दो घंटे बाद तक जोन-दो व एक और बाहरी व रोहिणी जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी सक्रिय तक नहीं हुए थे। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने भी इस मामले में कोई सक्रियता नहीं दिखाई। वहीं, उत्तर भारत में ठंड का प्रकोप आज भी जारी है। बुधवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 4.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा। उधर, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के विमान ने बुधवार रात गुवाहाटी के अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर आपात लैंडिंग की। अमित शाह को अगरतला जाना था, लेकिन घने कोहरे के कारण विमान अगरतला हवाईअड्डे पर नहीं उतर सका। ऐसी ही देश-दुनिया की अहम खबरें पढ़ें एक ही जगह और एक ही क्लिक पर..

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 05, 2023, 06:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Amar Ujala Top News: कंझावला कांड में पुलिस की लापरवाही आई सामने, उत्तर भारत में ठंड का प्रकोप जारी #IndiaNews #National #AmarUjalaTopNews #TopNews #BigNews #SubahSamachar