Top News: UP में एक ही परिवार के छह की मौत; देश में आठ मई तक बारिश-ओलावृष्टि होगी; पहलगाम पर पाकिस्तान बेनकाब
चमनगंज थानाक्षेत्र के घनी आबादी वाले प्रेमनगर इलाके में रविवार रात 9:30 बजे छह मंजिला इमारत के भूतल में जूते बनाने वाले कारखाने में आग लग गई। इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई है। वहीं पहलगाम हमले की जवाबदेही से बचने की पाकिस्तान की कोशिश का पर्दाफाश हो गया है। पहलगाम हमले से दुनिया का ध्यान हटाने के लिए पाकिस्तान ने अपने क्षेत्र में आतंकी हमले, अराजकता और उथल-पुथल के लिए भारत को जिम्मेदार ठहराया। एक तरफआतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति, पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था, मुस्तैद सुरक्षा एजेंसियों की बदौलत कुछ वर्षों में आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई काफी हद तक बदली है। यही कारण है कि 10 साल में आतंकी वारदातें घटकर करीब एक तिहाई रह गई हैं। वहीं अब बात अगर मौसम की करें तोमौसम के बदले मिजाज से लोगों को प्रचंड गर्मी से बड़ी राहत मिली है। मौसम विभाग ने 8 मई तक दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर पश्चिम भारत के साथ ही देश के अधिकतर हिस्सों में गरज के साथ बारिश होने, बिजली गिरने, ओलावृष्टि और आंधी-तूफान जारी रहने की संभावना जताई है।अमर उजाला के इस लिंक पर पढ़ें देश-दुनिया, शिक्षा, मनोरंजन, व्यापार, राजनीति से जुड़ी अहम खबरें
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 05, 2025, 05:15 IST
Top News: UP में एक ही परिवार के छह की मौत; देश में आठ मई तक बारिश-ओलावृष्टि होगी; पहलगाम पर पाकिस्तान बेनकाब #IndiaNews #National #TopNewsHeadlineToday #AmarUjalaBreakingNews #AmarUjala #BigNewsToday #AmarUjalaNews #MorningNews #BigNews #TopNewsToday #SubahSamachar