TOP News: सातवें दिन भी इंडिगो की 562 उड़ानें रद्द; गोवा का क्लब मालिक देश छोड़कर फरार; IND Vs SA पहला टी20 आज
देश में विमानन कंपनी इंडिगो की उड़ानें रद्द होने का सिलसिला जारी है, इस कड़ी में सातवें दिन 562 उड़ानें रद्द हुईं हैं। वहीं देश के कई इलाकों में ठंड की दस्तक से लोग ठिठुरने लगे हैं। जबकि केदारनाथ में पारा माइनस 13 दर्ज हुआ है। इंडिगो संकट के बाद सख्ती दिखाते हुए केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की और निर्देश दिया है, कि मंत्रालय के अधिकारी देशभर के हवाई अड्डों का दौरा करेंगे और उड़ानों की संचालन पर नजर रखेंगे। वहीं रूस-यूक्रेन संकट के बीच यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने लंदन में शांति योजना पर चर्चा की है।एक क्लिक में पढ़ें दिनभर की बड़ी खबरें
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 09, 2025, 06:24 IST
TOP News: सातवें दिन भी इंडिगो की 562 उड़ानें रद्द; गोवा का क्लब मालिक देश छोड़कर फरार; IND Vs SA पहला टी20 आज #IndiaNews #National #TopNews #IndigoCrisis #FlightsCancellation #Dgca #Moca #RamMohanNaiduKinjarapu #GoaClubOwner #SaurabhLuthra #SubahSamachar
