TOP News: रूस-यूक्रेन जंग पर महामंथन आज; तमिलनाडु में पीएम मोदी भरेंगे चुनावी हुंकार; पहाड़ से मैदान तक अलर्ट
अमर उजाला की खास पेशकश की कड़ी में आज की अहम खबरें कुछ इस प्रकार हैं। सबसे पहले बात करेंगेरूस-यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने की कोशिश के लिए होने वाली बैठक की, जिसमें रूस, यूक्रेन और अमेरिका के वार्ताकार आज से अबू धाबी में त्रिपक्षीय बैठक करेंगे। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से तमिलनाडु के चुनावी समर में उतरेंगे, वे आज केरल का भी दौरा करेंगे और कई सौगातें भी देंगे। इधर, देश की राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस के मद्दनेजर आजफुल ड्रेस रिहर्सल किया जाएगा, इसके लिए यातायात विभाग की तरफ से कई दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। उधर, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने देश के सबसे बड़े बैंक को कोर्ट में घसीटा है, उन्होंने जेपी मॉर्गन पर पांच अरब डॉलर का मुकदमा दायर किया है। वहीं देश के कई राज्यों में, पहाड़ से लेकर मैदान, मौसम का अलर्ट जारी किया गया है। खेल की बात करें तो भारतीय क्रिकेट टीम आज फिर न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरा टी-20 मैच खेलेगी, भारत पहले मैच का विजेता है और अपने जीत का क्रम कायम रखने की कोशिश करेगा।एक क्लिक में पढ़ें दिनभर की बड़ी खबरें
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 23, 2026, 03:50 IST
TOP News: रूस-यूक्रेन जंग पर महामंथन आज; तमिलनाडु में पीएम मोदी भरेंगे चुनावी हुंकार; पहाड़ से मैदान तक अलर्ट #IndiaNews #National #TopNewsOf23Jan #RussiaUkraineWar #PmModiInTamilNadu #RepublicDay #TrumpVsJpmorgan #Census2027 #Indvnz #SubahSamachar
