TOP News: ट्रंप नहीं लगाएंगे यूरोपीय देशों पर टैरिफ; नोएडा मौत मामले में अब चरित्र हनन की साजिश; सुर्खियां
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ग्रीनलैंड को लेकर यूरोपीय देशों पर टैरिफ लगाने की धमकी वापस ले ली है। ट्रंप ने साफ कहा कि अब वे डेनमार्क समेत किसी भी यूरोपीय देश पर ग्रीनलैंड के मुद्दे को लेकर कोई टैरिफ नहीं लगाएंगे। वहीं, केंद्रीय मंत्री और आरपीआई (अठावले) के अध्यक्ष रामदास अठावले ने केरल के मुख्यमंत्री को एनडीए के साथ आने न्योता दिया है। उधर, ईरान में पहली बार प्रदर्शन के दौरान होने वाली मौतों को लेकर आधिकारिक आंकड़ा जारी किया गया है, जो काफी चौंकाने वाला भी है। इधर, उत्तर प्रदेश के नोएडा में गड्ढे में कार गिरने और डूबने से मरने वाले इंजीनियर युवराज मेहता के चरित्र हनन की साजिश शुरू हो गई है। बता दें किइस पूरे मामले में सरकारी और स्थानीय व्यवस्था की घोर लापरवाही उजागर हुई है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के वरिष्ठ अधिकारी संजीव खिरवार को एमसीडी का नया आयुक्त नियुक्त किया है। ये वही संजीव खिरवार हैं जो मई 2022 में उस समय चर्चा में आए थे जब उन पर सार्वजनिक स्टेडियम को खाली करा करके कुत्ते के साथ घूमने का आरोप लगे थे।एक क्लिक में पढ़ें दिनभर की बड़ी खबरें
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 22, 2026, 04:02 IST
TOP News: ट्रंप नहीं लगाएंगे यूरोपीय देशों पर टैरिफ; नोएडा मौत मामले में अब चरित्र हनन की साजिश; सुर्खियां #IndiaNews #National #TopNews #Us-europeTensions #Trump #BoardOfPeace #Nda #CmVijayan #NoidaEngineerDeath #Israel-gazaConflict #SubahSamachar
