Noida News: टॉपगन्स ने आरजी हॉक्स को हराया

नोएडा (संवाद)। सेक्टर-115 स्थित रणभूमि क्रिकेट मैदान पर खेले गए सीजन-21 के मुकाबले में टॉपगन्स ने आरजी हॉक्स को 4 विकेट से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए आरजी हॉक्स 19 ओवर में 137 रन पर ऑलआउट हो गई। टॉपगन्स की ने छह विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। कोच जतिन ने बताया कि उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शोभित को मैन ऑफ द मैच चुना गया। सात विकेट से बिसंस को मिली जीतग्रेटर नोएडा (संवाद)। ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित सेंचुरियन क्रिकेट मैदान पर चल रहे सेंचुरियन टी-20 लीग सीजन-14 के लीग मैच में बिसंस ने त्रिशूल टाइगर्स को सात विकेट से पराजित किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए त्रिशूल टाइगर्स ने टी-20 मुकाबले में पांच विकेट पर 208 रन का स्कोर खड़ा किया। बिसंस ने तीन विकेट के नुकसान पर 210 रन बनाकर जीत हासिल की। सूरज ने 103 रन बनाए। उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। 13 रन से जीती कार्पेडिएम अकादमीग्रेटर नोएडा (संवाद)। ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित लीजेंड क्रिकेट मैदान पर चल रहे अंडर-14 टूर्नामेंट में कार्पेडिएम क्रिकेट अकादमी ने लीजेंड क्रिकेट अकादमी को 13 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए कार्पोडियम अकादमी ने 25 ओवर के मुकाबले में चार विकेट के नुकसान पर 236 रन का स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी लीजेंड अकादमी की टीम नौ विकेट पर 223 रन ही बना सकी। मैच में चार विकेट हासिल करने वाले हरमन सिंह कपूर को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।विजेताओं को अकादमी में किया सम्मानितग्रेटर नोएडा (संवाद)। प्रयागराज में आयोजित राज्य स्तरीय माध्यमिक विद्यालयीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में स्वर्ण व रजत पदक विजेता एथलीट लक्की और शनि को अकादमी में सम्मानित किया गया। कोच कुलदीप भाटी ने बताया कि प्रयागराज में आयोजित प्रतियोगिता में डिस्कस थ्रो में लक्की ने स्वर्ण व 200 मीटर दौड़ में शनि ने रजत पदक हासिल किया। दोनों खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय माध्यमिक विद्यालयीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए हुआ है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 08, 2025, 16:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: टॉपगन्स ने आरजी हॉक्स को हराया #TopgunsBeatRGHawks #SubahSamachar