Mandi News: जोगिंद्रनगर में मूसलाधार बारिश, सड़कें हुई लबालब

जोगिंद्रनगर (मंडी)। उपमंडल में वीरवार दोपहर बाद करीब तीन बजे मूसलाधार बारिश होने से शहर में जलभराव हो गया। करीब 30 मिनट तक हुई बारिश के कारण मुख्य सड़कों पर वाहनों की आवाजाही भी थम गई। शहर में दुकानों में पानी घुस गया। इससे नुकसान उठाना पड़ा। पठानकोट चौक में बारिश का असर सबसे अधिक देखने को मिला।रेलवे स्टेशन चौक में करीब एक फीट पानी इकट्ठा हो गया। साईं बाजार, कन्या पाठशाला में बारिश से अफरातफरी का माहौल बन गया। इस दौरान 10 से अधिक दुकानों में पानी घुस गया। उधर, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता जेपी नायक ने बताया कि बारिश से हाईवे के किनारे नालियों में पानी अधिक भर जाने से सड़कों पर जलभराव की स्थिति पेश आई। उधर बारिश से ब्यास और बिनवा नदी का रौद्र रूप रूप देखकर ग्रामीण भी सहम उठे। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 14, 2025, 17:12 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mandi News: जोगिंद्रनगर में मूसलाधार बारिश, सड़कें हुई लबालब #TorrentialRainInJogindernagar #RoadsFlooded #SubahSamachar