CG News: रामानुजगंज में मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, कन्हर नदी उफान पर, कच्चा मकान ढहा

छत्तीसगढ़ के बलरामपुर-रामानुजगंज क्षेत्र में पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। भारी बारिश के कारण सभी नदियां और नाले उफान पर हैं, वहीं कन्हर नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ गया है, जिससे निचले इलाकों में जलभराव और बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। नगर के वार्ड 11 में एक खाली पड़ा मिट्टी का मकान अचानक ढह गया। हादसे के समय घर के पास सो रहे एक व्यक्ति की जान बाल-बाल बच गई। मोहल्लेवासियों ने बताया कि रात करीब 2:30 बजे घर गिरने की तेज आवाज से पूरे मोहल्ले में दहशत फैल गई थी। ग्रामीण क्षेत्रों में स्थिति और भी गंभीर बनी हुई है। संपर्क मार्गों पर पानी भर जाने से आवाजाही प्रभावित हो रही है, और कई कच्चे मकानों में पानी घुसने की घटनाएँ सामने आई हैं। प्रशासन ने नागरिकों से सतर्क रहने और आवश्यकता होने पर ऊंचे व सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने की अपील की है। विशेष रूप से कुसमी और जशपुर क्षेत्रों में यदि बारिश का दौर जारी रहा, तो कन्हर नदी का जलस्तर और बढ़ सकता है। प्रशासन की निगरानी टीमें लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और राहत-बचाव कार्यों की तैयारियाँ पूरी हैं। नगर पालिका अध्यक्ष रमन अग्रवाल ने बताया कि लगातार बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ है, लेकिन हालात नियंत्रण में हैं। नगर पालिका की टीम अलर्ट पर है और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। मौसम विभाग ने अगले 24 से 48 घंटे और भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। आमजन से आग्रह किया गया है कि वे अनावश्यक यात्रा से बचें और किसी भी आपात स्थिति में प्रशासनिक सहायता प्राप्त करें।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 04, 2025, 15:14 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




CG News: रामानुजगंज में मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, कन्हर नदी उफान पर, कच्चा मकान ढहा #CityStates #Chhattisgarh #Ambikapur #SubahSamachar