UP: खुल रहीं परतें... दरक रहा अखिलेश का दरबार, बढ़ रही गुनाहों की फेहरिस्त; जानें कब किसने दर्ज कराई एफआईआर?
कानपुर में बड़ी-बड़ी हस्तियों की हाजिरी लगवाने वाले चर्चित अधिवक्ता अखिलेश दुबे का दरबार दरक रहा है। गुनाहों की लंबी फेहरिस्त और एक के बाद एक दर्ज होती एफआईआर के बाद अब उसके गुनाहगार के संगी भी सामने आ रहे हैं। उसके खिलाफ छह अगस्त से 17 अगस्त तक कुल पांच एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं जिनमें डकैती, रंगदारी, अवैध कब्जा, फर्जी दस्तावेजों के जरिये संपत्ति हथियाना, धमकी देना और साजिश रचने की गंभीर धाराएं शामिल हैं। एसआईटी के पास पहुंच रही तहरीर के जांच के बाद और भी मामले उस पर दर्ज किए जा सकते हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 18, 2025, 10:00 IST
UP: खुल रहीं परतें... दरक रहा अखिलेश का दरबार, बढ़ रही गुनाहों की फेहरिस्त; जानें कब किसने दर्ज कराई एफआईआर? #CityStates #Kanpur #UttarPradesh #AkhileshDubey #AkhileshDubeyKanpur #SubahSamachar