Noida News: एशिया जूनियर चैंपियनशिप में चीन के खिलाड़ियों को दी कड़ी टक्कर
यंद्युति घोष और शौर्य सिंह राणा को 19-21 और 16-21 से करना पड़ा हार का सामनानिशांत पटेलनोएडा। शहर के युवा बैडमिंटन खिलाड़ी स्वयंद्युति घोष और शौर्य सिंह राणा ने एशिया जूनियर चैंपियनशिप में चीन के खिलाड़ियों को कड़ी टक्कर दी। बीडब्ल्यूएफ की ओर से जारी परिणाम के अनुसार, उन्हें 19-21 और 16-21 से हार का सामना करना पड़ा। उनका मुकाबला चीन के पो यांग चेन और यू हेंग लियू से हुआ। दोनों खिलाड़ियों ने अंडर-17 और 15 में भाग लिया। यह प्रतियोगिता 21 से 26 अक्टूबर तक चीन के टीसीएम के चेंगदू विश्वविद्यालय के वेनजियांग कैंपस जिमनैजियम में हुई। सितंबर में पंचकूला में हुई ऑल इंडिया रैंकिंग सब-जूनियर बैडमिंटन टूर्नामेंट (अंडर-15 बॉयज डबल्स) प्रतियोगिता में दोनों खिलाड़ियों ने कांटे की टक्कर वाले फाइनल मुकाबले में विवान बिष्ट और चिन्मय कृष्णा को 20-22, 25-23, 21-17 से मात दी थी। इसके आधार पर उन्होंने भारतीय सब-जूनियर टीम में जगह पक्की की थी।सेक्टर-104 स्थित सनराइज शटलर्स अकादमी के कोच और मैनेजमेंट टीम के जयदीप सिंह ने बताया कि युवा खिलाड़ियों के लिए अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेना ही बड़ी उपलब्धि है। इस हार से उन्हें अपने खेल में सुधार करने और रणनीति विकसित करने की सीख मिली है। इस टूर्नामेंट में दोनों शटलर्स ने कई उच्चस्तरीय तकनीकी और मानसिक चुनौतियों का सामना किया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 24, 2025, 21:04 IST
Noida News: एशिया जूनियर चैंपियनशिप में चीन के खिलाड़ियों को दी कड़ी टक्कर #ToughCompetitionGivenToChinesePlayersInAsiaJuniorChampionship #SubahSamachar
