Varanasi News: गर्मी की छुट्टियों में करें मलयेशिया का टूर, आईआरसीटीसी ने जारी किए पैकेज, ऑनलाइन बुकिंग शुरू

गर्मी की छुट्टियों में आईआरसीटीसी ने मलयेशिया टूर पैकेज जारी कर दिए हैं। 29 मई से तीन जून 5 रात और 6 दिन के पैकेज में यात्रियों के लखनऊ से कुआलालंपुर जाने और कुआलालंपुर से लखनऊ आने की सीधी व्यवस्था की गई है। चार सितारा होटल में खान-पान और ठहरने की व्यवस्था भी है। यात्रा के दौरान पुत्रजया टूर, इस्लामिक आर्ट्स म्यूजियम, म्यूजियम ऑफ इल्यूजन, किंग पैलेस, नेशनल मोन्युमेंट, नेशनल मस्जिद, ओल्ड रेलवे स्टेशन, स्वतंत्रता चौक, ट्विन टावर्स, जेंटिंग हिल्स, सनवे लैगून थीम पार्क का भ्रमण कराया जाएगा। इसकी ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो चुकी है। एक व्यक्ति के ठहरने पर 76500 रुपये, दो व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर प्रति व्यक्ति 65600 रुपये, तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर प्रति व्यक्ति 65200 रुपये और माता-पिता के साथ बच्चे के ठहरने का मूल्य बेड के साथ प्रति व्यक्ति 62600 और 54800 रुपये बिना बेड के होगा। आईआरसीटीसी लखनऊ के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत सिन्हा ने बताया कि इस पैकेज की बुकिंग पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर होगी। बुकिंग पर्यटन भवन गोमती नगर लखनऊ स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय पर होगी। आईआरसीटीसी की वेबसाइट irctctourism.com पर ऑनलाइन बुकिंग भी कराई जा सकती है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 23, 2025, 00:06 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Varanasi News: गर्मी की छुट्टियों में करें मलयेशिया का टूर, आईआरसीटीसी ने जारी किए पैकेज, ऑनलाइन बुकिंग शुरू #CityStates #Varanasi #VaranasiUpdate #VaranasiNews #VaranasiAdministration #VaranasiPolice #UpNews #Irctc #SubahSamachar