Kullu News: कुल्लू-मनाली में पर्यटन कारोबार ने पकड़ी रफ्तार
लगातार बढ़ रही सैलानियों की संख्या, ब्यास की जलधारा में रिवर राफ्टिंग का उठा रहे लुत्फक्रिसमस और न्यू ईयर पर पर्यटन कारोबार और चमकने की उम्मीदअजय कुमारकुल्लू। क्रिसमम नजदीक आते कुल्लू-मनाली में सैलानियों की संख्या बढ़ने लगी है। देशभर से सैलानी कुल्लू जिले के विभिन्न पर्यटन स्थलों का रुख कर रहे हैं। खासकर कुल्लू, मनाली, मणिकर्ण, कसोल, तीर्थन और जीभी सहित अन्य पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों की संख्या में इजाफा हो रहा है। क्रिसमस और नववर्ष पर पर्यटन कारोबारियों को कारोबार और चमकने की उम्मीद है। गौर रहे कि वीकेंड पर कुल्लू और मनाली के होटलों में ऑक्यूपेंसी 50 फीसदी तक पहुंच रही है। आने वाले दिनों में ऑक्यूपेंसी बढ़ने की उम्मीद है। हालांकि पर्यटकों को बर्फबारी होने का भी इंतजार है। कुल्लू-मनाली में बर्फबारी होते ही देशभर से पर्यटक यहां पर पहुंचेंगे। पर्यटक कुल्लू-मनाली में साहसिक गतिविधियों का लुत्फ उठा रहे हैं। रविवार को ब्यास की जलधारा में पर्यटकों ने राफ्टिंग का आनंद उठाया। कुल्लू-मनाली के दीदार को पहुंचीं मध्यप्रदेश की मानसी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश जन्नत है। कुल्लू-मनाली यहां के पहाड़ नदी झरने हरे-भरे जंगल सैलानियों को अपनी और आकर्षित करते हैं। यहां पर एडवेंचर स्पोर्ट्स में रिवर राफ्टिंग, पैराग्लाइडिंग सहित रिवर क्रॉसिंग गतिविधियों का कुछ अलग रोमांच है। वहीं, उत्तर प्रदेश के बिजनौर से मनाली घूमने आई नेहा ने कहा कि ठंडक के बीच कुल्लू-मनाली में मौसम सुहावना बना है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 07, 2025, 18:04 IST
Kullu News: कुल्लू-मनाली में पर्यटन कारोबार ने पकड़ी रफ्तार #TourismBusinessPicksUpPaceInKullu-Manali #SubahSamachar
