Tourism Day 2025: विदेश जैसा मजा, सिर्फ 5000 रुपये में; भारत के ये पर्यटन स्थल देखेंगे तो हैरान रह जाएंगे

World Tourism Day 2025: हर साल 27 सितंबर को विश्व पर्यटन दिवसमनाया जाता है। इस दिन का मकसद है लोगों को पर्यटन की अहमियत बताना और उन्हें यात्रा के लिए प्रेरित करना। अगर आपको लगता है कि विदेश घूमना ही शानदार नजारों का मजा देता है, तो जरा ठहरिए! भारत में भी कई ऐसी जगहें हैं जो किसी भी विदेशी डेस्टिनेशन से कम नहीं दिखतीं। खास बात यह है कि यहां आप सिर्फ 5000 रुपये तक के बजट में घूम सकते हैं और प्रकृति, एडवेंचर और शांति का अनोखा संगम देख सकते हैं। पर्यटन दिवस 2025पर अगर आप सीमित बजट में सफर की योजना बना रहे हैं और विदेश जाने का सपना है तो भारत में ही इन जगहों की यात्रा जरूर करें।सिर्फ 5000 रुपये के बजट में भी आप विदेशी नजारों का लुत्फ भारत में ही उठा सकते हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 10, 2025, 08:35 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Tourism Day 2025: विदेश जैसा मजा, सिर्फ 5000 रुपये में; भारत के ये पर्यटन स्थल देखेंगे तो हैरान रह जाएंगे #Travel #National #TourismDay2025 #Places #BudgetFriendlyPlaces #SubahSamachar