Kullu News: डोभी में पैराशूट से गिरा सैलानी, मौके पर मौत, पायलट सुरक्षित

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के पतलीकूहल के डोभी क्षेत्र में पैराग्लाडिंग करते एक सैलानी की पैराशूट से गिरने के कारण मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार डोभी क्षेत्र में हवा में काफी ऊंचाई पर पैराशूट से महाराष्ट्र के खंडाला निवासी सूरज संजय शाह(30) पुत्र सूरज शाह नीचे गिर गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पायलट सुरक्षित है। मृतक अपने दोस्तों के साथ मनाली आया हुआ था। हादसे के बाद पुलिस थाना पतलीकुहल में लापरवाही बरतने का मामला दर्ज किया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 24, 2022, 18:57 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kullu News: डोभी में पैराशूट से गिरा सैलानी, मौके पर मौत, पायलट सुरक्षित #CityStates #HimachalPradesh #Kullu #Shimla #ParashootManali #TouristDiedManali #TouristFellFromParashoot #ParaglidingAccidentDobhiKullu #SubahSamachar