Mahoba Accident: पश्चिम बंगाल के पर्यटक की हादसे में मौत, कोहरे के चलते पत्थर के ढेर से टकराई बाइक

महोबा जिले में बुंदेलखंड के पर्यटन स्थलों के भ्रमण पर निकले पश्चिम बंगाल के पर्यटक की बुधवार की सुबह हादसे में मौत हो गई। विश्व पर्यटन स्थल खजुराहो से जनपद झांसी के ओरछा जा रहे पर्यटक की बाइक श्रीनगर-नौगांव मार्ग पर इमिलिया गांव के पास कोहरे के चलते सड़क किनारे लगे पत्थरों के ढेर से टकरा गई। दूसरी बाइक से चल रहे साथी की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पर्यटक को अस्पताल पहुंचाया। यहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार, पश्चिम बंगाल के जनपद नादिया के नसीरकुली निवासी नेपाल बिस्वास (42) और गौरव मंडल नए वर्ष पर बुंदेलखंड के भ्रमण पर निकले थे। दो दिन खजुराहो में बिताने के बाद दोनों पर्यटक अलग-अलग बाइकों से जनपद झांसी के ओरछा धाम जा रहे थे। सुबह करीब आठ बजे नेपाल बिस्वास की बाइक इमिलिया गांव के पास सड़क किनारे लगे पत्थरों के ढेर से टकरा गई, जिससे वह घायल हो गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 04, 2023, 16:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mahoba Accident: पश्चिम बंगाल के पर्यटक की हादसे में मौत, कोहरे के चलते पत्थर के ढेर से टकराई बाइक #CityStates #Kanpur #Mahoba #MahobaNews #RoadAccident #RoadAccidentsInIndia #UpPolice #MahobaAccident #SubahSamachar