Kangra News: पर्यटन सीजन शुरू, पर्यटन विभाग की तैयारियां मुकम्मल

पुलिस जवानों के अन्य ड्यूटियों से लौटने के बाद बनेगा प्लानपर्यटन स्थलों पर ट्रैफिक-सुरक्षा व्यवस्था को तैनात होंगे जवानसंवाद न्यूज एजेंसीधर्मशाला। पर्यटन सीजन अधिकारिक तौर पर मंगलवार से शुरू हो गया। पर्यटन विभाग ने भी पर्यटकों को रिझाने की मुकम्मल तैयारियां कर ली हैं। निजी होटलों में भी पर्यटकों के लिए खास इंतजाम किए गए हैं। हालांकि कांगड़ा पुलिस इसके लिए अभी तक तैयार नहीं है। पुलिस जवानों की पांगी में राज्य स्तरीय हिमाचल दिवस कार्यक्रम और अन्य जगह ड्यूटी पर जाने के चलते जिला कांगड़ा के मैक्लोडगंज और बीड़ सहित अन्य पर्यटन स्थलों पर अतिरिक्त पुलिस जवानों की तैनाती नहीं हो पाई है। जवानों के वापस आने के बाद पुलिस की ओर से तैनाती को लेकर प्लान तैयार किया जाएगा। इसमें किस स्थान पर कितने अतिरिक्त जवान तैनात होंगे, इसको लेकर पूरा खाका तैयार किया जाएगा। जानकारी के अनुसार 15 अप्रैल से अधिकारिक तौर पर शुरू होता है। बाहरी राज्यों में गर्मियों की छुट्टियों के चलते पर्यटक भी पहाड़ों का रुख करते हैं। पर्यटन सीजन 15 अगस्त तक रहता है और पुलिस की ओर से पर्यटन स्थलों पर अतिरिक्त पुलिस जवानों की तैनाती ट्रैफिक और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर की जाती है। हालांकि, वीकेंड पर कांगड़ा पुलिस की ओर से पुलिस थानों और गृह रक्षकों की तैनाती की जा रही है। उधर, एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि अभी जवान अन्य ड्यूटियों के लिए तैनात हैं, जिसके चलते पर्यटन सीजन के दौरान अतिरिक्त पुलिस जवानों की तैनाती को लेकर प्लान नहीं बन पाया है। एक-दो दिन में प्लान तैयार कर जिला के पर्यटन स्थलों पर अतिरिक्त पुलिस जवानों की तैनाती कर दी जाएगी। जहां, रूट डायवर्ट और वन-वे करने की आवश्यकता होगी, वहां पर व्यवस्था की जाएगी।कांगड़ा स्थित धर्मशाला में पर्यटन विकास निगम के एजीएम कैलाश ठाकुर ने कहा कि निगम के होटलों में पर्यटकों के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। मोटे अनाज से बने व्यंजन भी परोसे जाएंगे।उधर, जिला पर्यटन अधिकारी विनय कुमार धीमान का कहना है कि होटल एसोसिएशन की तरफ से जो भी इवेंट प्लान किए जाएंगे, उसमें विभाग की तरफ से पूरा सहयोग किया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 15, 2025, 20:12 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kangra News: पर्यटन सीजन शुरू, पर्यटन विभाग की तैयारियां मुकम्मल #TouristSeasonBegins #TourismDepartment'sPreparationsComplete #SubahSamachar