Shimla News: सैलानियों की आमद बढ़ने से कारोबार ने पकड़ी रफ्तार
एक साल बाद क्रिसमस पर शिमला में रिकॉर्ड सैलानियों के पहुंचने से कारोबार में भी भारी उछाल आया। रविवार को छुट्टी के बावजूद शहर के प्रमुख बाजार खुले रहे। सैलानियों ने भी जमकर खरीदारी की, जिससे बाजारों में कारोबार कई गुना बढ़ गया। वीकेंड के चलते भारी संख्या में स्थानीय लोग भी रविवार को खरीदारी के लिए बाजारों में पहुंचे। शिमला के मालरोड पर रविवार को पूरे दिन सैलानियों की भारी चहल पहल रही। मालरोड और लोअर बाजार में सैलानियों ने गर्म कपड़ों की खरीदारी की। मिडल बाजार के ढाबे और फूड ज्वाइंट पूरे दिन सैलानियों से खचाखच भरे रहे। सैलानियों ने लक्कड़ बाजार में गिफ्ट आइटम की खरीददारी की। राम बाजार में भी पूरे दिन सैलानियों की भीड़ रही। सैलानियों ने रिज मैदान पर घुड़सवारी और फोटोग्राफी का जमकर लुत्फ उठाया। सुबह से देर शाम तक जाखू रोप-वे में सैलानियों की भारी भीड़ रही। जाखू मंदिर में पूरे दिन सैलानियों का जमावड़ा लगा रहा। साइट सीन के लिए टैक्सियों की बुकिंग के चलते शहर के टैक्सी ऑपरेटर भी पूरे दिन व्यस्त रहे। लक्कड़ बाजार स्थित आई स्केटिंग रिंक में सैलानियों ने स्केटिंग का आनंद लिया। कारोबार में पिछले साल से ज्यादा तेजी : हरजीत शिमला व्यापार मंडल के अध्यक्ष हरजीत सिंह मंगा ने बताया कि क्रिसमस पर सैलानियों की आमद बढ़ने से इस बार पिछले साल के मुकाबले कारोबार में ज्यादा तेजी आई है। अगले एक हफ्ते तक शहर में सैलानियों की भीड़ बने रहने की संभावना है। होटल, रेस्टोरेंट, ढाबा, गिफ्ट शॉप सहित सभी दुकानदारों का अच्छा कारोबार हुआ है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 26, 2022, 01:11 IST
Shimla News: सैलानियों की आमद बढ़ने से कारोबार ने पकड़ी रफ्तार #CityStates #Shimla #Tourist #Tourists #TouristsShimla #TouristsBusinessShimla #ShimlaNews #SubahSamachar