Bijnor News: अमानगढ़ में सफारी के लिए विदेश से पहुंच रहे पर्यटक
अमानगढ़ में सफारी के लिए इंग्लैंड से पहुंचे पर्यटकबिजनौर। अमानगढ़ टाईगर रिजर्व में दिनों दिन पर्यटन गुलजार हो रहा है। अमानगढ़ में सफारी की गूंज सात समंदर पार तक जा पहुंची है। जी हां, शुक्रवार को इंग्लैंड से आए पर्यटक ने अमानगढ़ में सफारी का लुत्फ उठाया। विदेशी पर्यटक को अपने बीच देख अन्य भारतीय पर्यटक भी उत्साहित नजर आएजिले में स्थित अमानगढ़ टाईगर रिजर्व का द्वार पर्यटकों के लिए कुछ ही दिन पहले खोला गया है। तभी से जंगल सफारी करने वालों का तांता लगा है। तमाम विदेशी पर्यटक भी पहुंच रहे है। इसी क्रम में शुक्रवार को भी एक दल के साथ इंग्लैंड के रहने वाले लुक जार्डन डेनियल भी पहुंचे। उनके संग में कनक प्रिया सिंह और समीक्षा सिंह ने भी बुकिंग कराई। जिप्सी से लुक जाइन ने अमानगढ़ ने सफारी की। लुक जार्डन ने बताया कि यह अच्छा अनुभव रहा है। प्रकृति को करीब से देखने का मौका मिला है। विदेशी पर्यटक को अपने बीच देख अन्य भारतीय पर्यटक भी उत्साहित नजर आए।अतिथि देवो भव: देख खुश हो गए विदेशी पर्यटकविदेशी पर्यटकों के दल के साथ अमानगढ़ में घूमने गए वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर एआर रहमान ने बताया कि लुक जार्डन न्यूजीलैंड में सिविल इंजीनियर हैं। मुरादाबाद में अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार सिंह को अमानगढ़ फोटो भेजे, जो उन्होंने न्यूजीलैंड में उनकी बेटी ने फोटो दिखाए। यहां के फोटो देख लुक जार्डन भी उत्साहित हो उठे और अमानगढ़ पहुंच गए। वह अमानगढ़ का जंगल देख खुश हो गए। जंगल से बाहर गन्ने के खेत पर रुके और वहां गन्ने का आनंद भी लिया। वहां के लोगों के अतिथि भाव को देख विदेशी पर्यटकों का दल खुश हो गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 30, 2022, 22:38 IST
Bijnor News: अमानगढ़ में सफारी के लिए विदेश से पहुंच रहे पर्यटक #TouristsArrivedFromEnglandForSafariInAmangarh #SubahSamachar