Varanasi News: काशी आएंगे आस्ट्रेलिया, जर्मनी, यूएस, यूके के पर्यटक, यूपी ईको टूरिज्म डेवलपमेंट बोर्ड की पहल

उत्तर प्रदेश ईको टूरिज्म डेवलपमेंट बोर्ड की पहल पर 22 से 30 अप्रैल तक विशेष फैमिलियराइजेशन ट्रिप (फैम ट्रिप) कराया जाएगा। इसके तहत यूके, यूएस, जर्मनी और ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख पर्यटन व्यवसायियों का दल बनारस का भ्रमण करेगा। साथ ही प्रयागराज और लखनऊ जाएगा। उपनिदेशक पर्यटन आरके रावत ने बताया कि यूके, यूएस, जर्मनी और ऑस्ट्रेलिया की प्रमुख ट्रैवल कंपनियों के प्रतिनिधियों का दल 22 अप्रैल से यूपी दौरे पर आ रहा है। सबसे पहले दल आगरा जाएगा और बटेश्वर, चंबल सफारी देखेगा। इसके बाद इत्र नगरी कन्नौज जाएगा, जहां इत्र निर्माण पर आधारित विशेष वर्कशॉप में हिस्सा लेगा। इसके बाद दुधवा नेशनल पार्क, पीलीभीत टाइगर रिजर्व और कतर्नियाघाट वन्यजीव अभयारण्य का भ्रमण करते हुए राजधानी लखनऊ पहुंचेगा। लखनऊ के बाद प्रयागराज की फैम ट्रिप कराई जाएगी। अंतिम में यह दल काशी पहुंचेगा। सब काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन करेंगे। गंगा आरती देखेंगे। वाराणसी की सुबह, स्थानीय आर्ट एंड क्राॅफ्ट और पारंपरिक व्यंजनों का लुत्फ उठाएंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 20, 2025, 21:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Varanasi News: काशी आएंगे आस्ट्रेलिया, जर्मनी, यूएस, यूके के पर्यटक, यूपी ईको टूरिज्म डेवलपमेंट बोर्ड की पहल #CityStates #Varanasi #VaranasiUpdate #VaranasiNews #VaranasiAdministration #VaranasiPolice #UpNews #UpTourism #ForeignTourism #SubahSamachar