Mandi News: बरोट, बीड़ बिलिंग में नववर्ष के जश्न के लिए जुटे सैलानी

होटल, रेस्तरां पैक, कारोबारियों को बेहतर कारोबार की उम्मीदसंवाद न्यूज एजेंसीजोगिंद्रनगर (मंडी)। नव वर्ष के जश्न के लिए बरोट घाटी और बीड़ बिलिंग में पर्यटक पहुंचने लगे हैं। पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान सहित अन्य राज्यों से भारी संख्या में पर्यटक पहुंचने से क्षेत्र के होटल, कैंप और रेस्तरां पैक हो गए हैं। इससे स्थानीय कारोबारियों को अच्छा कारोबार होने की उम्मीद जगी है। शनिवार को बरोट और आस पास के इलाकों में काफी संख्या में पर्यटक पहुंचे। पर्यटकों की सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध और यातायात को व्यवस्थित करने के लिए पुलिस दल ने घाटी में पेट्रोलिंग बढ़ा दी है। ऊहल नदी के किनारे बसा बरोट गांव देश-विदेश के पर्यटकों के लिए प्रसिद्ध है। देवदार के जंगलों के बीच पर्यटक प्रकृति की खूबसूरती के बीच ट्रैकिंग से लेकर फिशिंग, कैंपिंग का मजा लेने पहुंचे हैं। विद्युत परियोजना की रेजरवायर और ऊहल नदी पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बनी है। डीएसपी पधर देवराज ने कहा कि बाहरी राज्य के पर्यटकों को किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता बनाया गया है। पुलिस दल लगातार क्षेत्र में पेट्रोलिंग कर रहा है। स्थानीय चौकी में भी पर्यटकों की हर तरह की मदद के आदेश दिए हैं। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 28, 2024, 17:17 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mandi News: बरोट, बीड़ बिलिंग में नववर्ष के जश्न के लिए जुटे सैलानी #TouristsGatherToCelebrateNewYearInBarot #BeedBilling #SubahSamachar