Mandi News: नवजात ने तोड़ा दम, अस्पताल स्टाफ पर लापरवाही का आरोप
ढाबण के दंपती ने सीएम हेल्पलाइन 1100 नंबर पर की शिकायतसुंदरनगर अस्पताल पर लगाया समय से डिलीवरी न करने का आरोपसंवाद न्यूज एजेंसीबग्गी (मंडी)। बल्ह क्षेत्र की ढाबण पंचायत के डडोह गांव के एक दंपती ने नागरिक अस्पताल सुंदरनगर के स्टाफ पर प्रसव के दौरान लापरवाही बरतने के आरोप लगाए हैं। प्रसव के बाद नवजात ने दम तोड़ दिया था। दंपती ने मामले की शिकायत सीएम हेल्पलाइन 1100 नंबर पर की है। मृतक नवजात के पिता धनी राम पुत्र नंद लाल ने बताया कि उनकी पत्नी अर्चना गर्भवती थी। उसका रुटीन चेकअप सिविल अस्पताल सुंदरनगर में करवाया जा रहा था। बीते 18 दिसंबर को अर्चना को तबीयत बिगड़ने पर सिविल अस्पताल सुंदरनगर ले गए। अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात नर्सिंग स्टाफ से चिकित्सकों को बुलाकर ऑपरेशन कर जच्चा और बच्चा दोनों को बचाने की गुहार लगाई। आरोप है कि ड्यूटी पर तैनात स्टाफ ने अभद्र व्यवहार किया। डिलीवरी के बाद नवजात की हालत नाजुक होने पर चिकित्सक को बुलाया गया। उन्होंने मेडिकल कॉलेज नेरचौक रेफर कर दिया जहां पर बच्चे को वेंटिलेटर पर रखा गया लेकिन उसने दम तोड़ दिया। धनीराम का आरोप है कि प्रसव में देरी के चलते ही उनके नवजात बच्चे की मौत हुई है। इसमें स्टाफ ने लापरवाही बरती। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू से मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। सुंदरनगर नागरिक अस्पताल के एसएमओ डाॅ. चमन सिंह ठाकुर ने बताया कि मामले की शिकायत मिली है। इसे लेकर जांच पड़ताल की जाएगी। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 28, 2024, 17:23 IST
Mandi News: नवजात ने तोड़ा दम, अस्पताल स्टाफ पर लापरवाही का आरोप #TouristsGatherToCelebrateNewYearInBarot #BeedBilling #SubahSamachar